Home Viral खबर Meerut Viral Video: कलंकिनी! पति को मौत की नींद सुलाने के बाद...

Meerut Viral Video: कलंकिनी! पति को मौत की नींद सुलाने के बाद ब्यॉयफ्रेंड संग मुस्कान रस्तोगी ने खेली थी रोमांटिक होली, वीडियो में बेशर्मी देख यूजर्स सन्न

Meerut Viral Video: पति को ड्रम में चिनने के बाद मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने जमकर ब्यॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली थी। पति को मौत उतारने के बाद इस कलंकिनी बीवी के चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

0
Meerut Viral Video
Picture Credit: Sachin Gupta x Meerut Viral Video

Meerut Viral Video: मीडिया से लेकर Social Media पर रिश्तों को कलंकित करने वाली Muskan Rastogi छायी हुई है। उसने जिस तरह से पति Saurabh Rajput के हाथ-पैर काटकर डिब्बे में चिना उसे देखकर हर कोई हैरान है। नशेड़ी ब्यॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर वो अपना बसा- बसाया घर उजाड़ चुकी है। फिलहाल ये दोनों खूंखार कातिल जेल में हैं। लेकिन इनकी काली करतूत के मेरठ वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। ताजा वीडियो मुस्कान रस्तोगी का प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ होली खेलते हुए सामने आया है। इस पत्नी ने पति को खौफनाक मौत देने के बाद प्रेमी संग जमकर रोमांटिक होली खेली थी। इस वीडियो को जो भी देख रहा वो दंग।

पति को मारने के बाद मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी संग खूब होली खेली थी

मेरठ हत्याकांड की प्रमुख आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी का होली खेलते हुए ये Meerut Viral Video एक्स पर Sachin Gupta हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए।” इस वीडियो में मुस्कान और साहिल जमकर होली खेल रहे हैं और बेहद रोमंटिक अंदाज में जश्न मना रहे हैं। इन दोनों के चेहरे पर एक मासूम को मारने का जरा भी अफसोस या फिर शिकन नहीं है।

Meerut Viral Video यूजर्स का जालिम बीवी पर फूटा गुस्सा

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के इस नए मेरठ वायरल वीडियो को एक्स पर 21 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 28000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, एक औरत इतनी भयानक और खूंखार कैसे हो सकती है भला? दूसरा लिखता है, बड़ी बेशर्म और खतरनाक औरत है। तीसरा लिखता है, “बहादुर औरतें ऐसे ही तो होती हैं। पति के कत्ल का शिकन तक नहीं माथे पर, न ही कोई डर दिख रहा।”

Exit mobile version