Home Viral खबर Meerut Viral Video: बुर्के में जा रही महिला को गली में चूमना...

Meerut Viral Video: बुर्के में जा रही महिला को गली में चूमना सोहेल को पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने मनचले को ऐसे दी सज़ा, देखें शर्मनाक हरकत

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है. दरअसल इसमें एक युवक लड़की को जबरदस्ती किस करता हुआ दिख रहा है .दिनदहाड़े की गई इस घटना पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है.

Meerut Viral Video
Meerut Viral Video: Picture credit: google

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर गली में चल रही बुर्के वाली महिला को मनचले ने जबरन किस किया है. इस घटना का वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला रहा है. यह घटना मेरठ के लिए लिसाड़ी गेट की बताई जा रही है. वीडियो में एक बाइक सवार गली में महिला के पास जाकर उसे जबरदस्ती किस कर लेता है. इस घटना के बाद महिला काफी ज्यादा डर जाती है और चीखना चिल्लाना शुरू कर देती है. जब यह घटना हुई तो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब यह वायरल हो रही है. इस पर यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया है. आरोपी का नाम सोहेल बताया जा रहा है.

युवक ने महिला को जबरन किया किस

Meerut Viral Video को ABP न्यूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Watch Video

वीडियो में साफ देखा जा सकता है गली में एक महिला चल रही है तभी, एक बाइक सवार आता है और महिला को रोक कर जबरदस्ती उसे किस कर लेता है. जिसके बाद महिला काफी डर जाती है और चीखना शुरु कर देती है. जब ये हादसा हुआ तो सामने बिल्डिंग पर लगे CCTV में कैद हो गया. इसके बाद अब यह वायरल हो रहा है.

Meerut Viral Video पर पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

अब इस मेरठ वायरल वीडियो पर पुलिस ने कड़ा एक्शन ले लिया है. आरोपी का नाम सोहेल बताया जा रहा है. आरोपी का अब वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काम पकड़कर माफी मांग रहा है और भविष्य में ऐसा ना करने की बात कह रहा है. आपके बता दें, कैमरे में गाड़ी का नंबर केद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने पहचान करके युवक को पकड़ लिया और कड़ा एक्शन ले लिया है.

Exit mobile version