Home Viral खबर Meerut Viral Video: टोल प्लाजा पर भयंकर गुंडई का अंजाम हिला देगा...

Meerut Viral Video: टोल प्लाजा पर भयंकर गुंडई का अंजाम हिला देगा दिमाग, कार सवार ने मौत बनकर कर्मचारी के साथ दिखाई बर्बरता

Meerut Viral Video: टोल प्लाजा पर गाड़ी चालक की दबंगई देखने के बाद नहीं होगा यकीन, सोशल मीडिया पर मेरठ वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे करता दिखा आतंक जिसने लोगों का हिलाया दिमाग।

Meerut Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Meerut Viral Video

Meerut Viral Video: यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है जहां टोल प्लाजा पर गाड़ी चालक अपनी गुंडई दिखाते हुए नजर आया। Social Media पर इस Video को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं। जहां टोलकर्मी पर जिस तरह से सरेआम गुंडागर्दी दिखाई गई वह देखकर आपको नहीं यकीन होगा। Meerut Viral Video ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और इस तरह सरेआम बर्बरता की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

टोल प्लाजा पर मेरठ वायरल वीडियो में हंगामा देख रह जाएंगे सन्न

Meerut Viral Video को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है क्योंकि टोल प्लाजा पर इस तरह टोलकर्मी के साथ हरकत वाकई खौफनाक है। इसे @SachinGuptaUP x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “उत्तर प्रदेश मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर एक गाड़ी ने टोलकर्मी को दो बार कुचलने का प्रयास किया।गुंडई का वीडियो देखिए।” 17 सेकंड के इस मेरठ वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से टोलकर्मी जब अपना काम कर रहे थे तब एक गाड़ी चालक उन्हें टक्कर मारने की कोशिश करता है। जब अपने बचाव में टोलकर्मी उतरता है तब गाड़ी एक बार फिर वापस आ जाती है।

Meerut Viral Video में खुलेआम गुंडागर्दी देख लोग हुए गुस्सा

वहीं मेरठ वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि गाड़ी सिर्फ एक बार बल्कि दो बार टोलकर्मी को निशाना बनाने के लिए चक्कर लगाती है। जिस तरह से गुंडागर्दी का आलम देखा गया सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए। एक यूजर ने साइको भरे पड़े हैं एक से एक तो एक ने कहा ये बदतमीज लोग गाड़ी ले लेंगे 10-15 लाख का लेकिन टोल देते वक्त उनकी नानी याद आ जाती है। एक ने कहा यह शर्मनाक और खतरनाक घटना है। इस Meerut Viral Video को फिलहाल 63000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version