Meerut Viral Video: यूपी के मेरठ से एक सोच में डाल देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर मुस्लिम लड़की के जींस और जूते पहनने पर विवाद हो गया है। लड़की ने आरोप लगाया कि, कुछ जाहिल कट्टरपंथियों ने पहले उनका स्कूल छुड़वाया फिर घर से निकलना तक दुश्वार कर दिया। इतना ही नहीं लड़की की मां को भी दबंगों ने पीटा है। इसके साथ ही उसकी छोटी बहन का दुपट्टा उतारकर उसे बेइज्जत किया गया है। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। अब ये मेरठ वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।
मेरठ में मुस्लिम लड़की के जींस और जूते पहनने पर हुआ विवाद
ये हैरान कर देने वाला Meerut Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर UttarPradesh.ORG News नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर में मुस्लिम छात्रा के जींस और शूज़ पहनने का विरोध करते हुए दबंगों ने उसकी छोटी बहन और मां पर हमला कर दिया। पीड़िता ने छेड़छाड़ और धमकी के आरोप लगाए हैं। दबंगों के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया और परिवार को घर बदलना पड़ा। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए खुद केस दर्ज करा दिया। पीड़िता ने SSP को वीडियो सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ” इस पोस्ट में दो वीडियो हैं। एक गली में मौजूद भीड़ की है तो वहीं, दूसरी पीड़िता की है। वह अपने साथ हुई घटना की जानकारी दे रही है। वह बता रही है कि, गली के कुछ लोगों ने उनका मोहल्ले में रहना मुश्किल कर दिया , जिसकी वजह से उन्हें इलाका छोड़कर कहीं और जाना पड़ा है।
Meerut Viral Video पर पुलिस अधिकारी का रिएक्शन
इस मेरठ वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारी का भी बयान है। जिसमें वह बता रहे हैं कि, जींस पहनने को लेकर हुआ विवाद उनके पास आया है। दोनों ही पक्षों से बातचीत की जा रही है। इस वीडियो को एक्स पर 13 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर 1600 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।