Home Viral खबर Madhya Pradesh Viral Video: संस्कारी टीचर! क्लास में छात्रों ने महिला शिक्षिका...

Madhya Pradesh Viral Video: संस्कारी टीचर! क्लास में छात्रों ने महिला शिक्षिका के बर्थ डे पर लांघी सीमाएं, क्लासरुम में छलकाए जाम

Madhya Pradesh Viral Video: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। यहां पर एक क्लासरुम में दारु के साथ टीचर का जन्मदिन बनाया गया है। मध्य प्रदेश वायरल वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है।

0
Madhya Pradesh Viral Video
Picture Credit: NDTV India X Madhya Pradesh Viral Video

Madhya Pradesh Viral Video: शिक्षा के मंदिर में छात्रों ने हदों को पार करते हुए महिला शिक्षिका का बर्थ डे मनाया और शराब की बोलतें भी खोलीं। इस हैरतअंगेज वीडियो को जिसने भी देखा वो सन्न रह गया। ये घटना एमपी के मऊगंज जिले की बताई जा रही है। यहां पर हनुमना विश्वविद्यालय के क्लास रुम में छात्रों ने शराब की बोतलें खोली। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो घटना पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

महाविद्यालय में छलकाए गए जाम

कॉलेज में हदों को पार करते हुए इस Madhya Pradesh Viral Video को NDTV India नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “टेबल पर रखा हुआ केक और हाथ में बीयर की बोतल, और साथ में हैप्पी बर्थडे का शोर..यह घटना किसी फाइव स्टार होटल या रिजॉर्ट की नहीं है बल्कि शिक्षा के मंदिर की है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शासकीय हनुमना महाविद्यालय से सामने आया है जहां शिक्षा के मंदिर में जाम छलकाए जा रहे हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, क्लास रुम में छात्र एवं छात्राएं हैं। इस दौरान टेबल पर केक भी रखा हुआ है। तभी कुछ छात्र बियर की बोलत खोल देते हैं और तालियां बजाने लग जाते हैं। क्लास रुम में महिला शिक्षिका भी दिख रही है।

Madhya Pradesh Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

इस मध्य प्रदेश वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया। फिलहाल मामले की जांच होने की खबर सामने आयी है। इस वीडियो को एक्स पर 12 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 89000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘भारत की आवो-हवा अब शुद्ध नहीं रही’। दूसरा लिखता है कि, ‘बहुत अफसोस की बात है जहां पर पढ़कर लोग कामयाब होते हैं यह वही पर इतना गंदा काम कर रहे हैं’।

Exit mobile version