Home Viral खबर Viral Video: क्रूरता की हद पार! कई दिनों से कुत्ते के मुंह...

Viral Video: क्रूरता की हद पार! कई दिनों से कुत्ते के मुंह पर बंधा था तार, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख निकल आएंगे आंसू

Viral Video: सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें कुत्ते के मुंह पर तार बंधा हुआ है। इसके बाद किसी ने इंसानियत दिखाते हुए इस जानवर को आजाद किया। ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: aksamazing6 इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: इंसान की दरिंदगी की कोई सीमा नहीं है। तभी तो आए दिन इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वायरल वीडियो सामने आती रहती है। इन्हें देखकर यकीन नहीं होता है कि, आखिर कोई इस हद तक कैसे क्रूर हो सकता है। आज का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें किसी दरिंदे ने कुत्ते के मुंह पर तार बांध दिया और मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया। कुत्ते की स्थिति को देखने वालों की रुह कांप रही है। इस बीच ईश्वर के भेजे किसी फरिश्ते की नजर कुत्ते पर पड़ गई और वह उसे बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है जो कि, वायरल हो जाता है।

कुत्ते के साथ हुई क्रूरता का वीडियो आया सामने

कुत्ते के साथ हुई इस दरिंदगी से भरे Viral Video को aksamazing6. नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़कों पर भूख और प्यास से तड़पता हुआ सफेद रंग का कुत्ता खड़ा है। वीडियो में बेजुबान के चेहरे पर बेबसी, मायूसी और दर्द को साफ देखा जा सकता है। तभी किसी की नजर इस पर पड़ जाती है और वह कुत्ते की जान बचाने के लिए उसके पास आता है और तेजी दिखाते हुए तार खोल देता है। कुत्ते के मुंह पर लोहे का तार काफी दिनों से बंधा हुआ था, जिसकी वजह से उसके चेहरे पर गहरे निशान पड़ गए। वीडियो के अंत में व्यक्ति उसे खाने को खाना और दूध देता है। इस तरह इस बेजुबान की जान बच जाती है।

Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

कुत्ते के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘भगवान से डरना चाहिए बेजुबान पर जुल्म करना पाप है।’ दूसरा लिखता है कि, ‘जल्द ही वो इंसान भी तड़पेगा, जिसने ये हालत की है’। तीसरा लिखता है कि, ‘जानवरों के साथ ऐसा इतना क्रूर व्यवहार करने वाले नरक में जाएंगे 100 जन्मो तक नरक में रहेंगे।’

Exit mobile version