Girl Dance Video : डांस एक ऐसी कला है, जिसमें झूमकर लोग सारा स्ट्रेस भूल जाते हैं.म्यूजिक का जादू जब सिर पर चढ़ता है तो लोग इसमें खो जाते हैं. आज के इस गर्ल डांस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इसमें एक लड़की झूमकर डांस कर रही है. लड़की आहिस्ता – आहिस्ता गाने पर डांस करके यूजर्स का दिल चुरा रही है. सेक्सी बॉडी की मालिक इस Girl को देख यूजर्स की नजर अटक गई है. लड़की ने अपने ठुमकों को इंटरनेट को हिला दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
आहिस्ता – आहिस्ता गाने में झूमकर नाची सेक्सी लड़की
इस Girl Dance Video को ओजस्वी वर्मा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की ने ऑरेंज कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है.
Watch Video
वह अपनी सेक्सी पतली कमर दिखाकर यूजर्स को मदहोश कर रही है. ये गर्ल जिस तरह से अपनी कमर हिला रही है. उसे देखने के बाद लोग आग यानी की फायर कह रहे हैं. ये अट्रेक्टिव गर्ल अपनी पतली कमर आहिस्ता – आहिस्ता गाने के म्यूजिक पर हिला रही है .हसीना म्यूजिक की रिदम पर जिस तरह से झूम रही है उसे देख लोगों को काफी अच्छा लग रहा है.
Girl Dance Video देख यूजर कर रहे जमकर तारीफ
आहिस्ता – आहिस्ता गाने पर झूमती इस गर्ल डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर 69000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अधिकतर यूजर्स इस डांस को देख आग बता रहे हैं. वहीं, काफी सारे यूजर्स लड़की की खूबसरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लड़की ने अपनी अदाओं और डांस से दिल जीत लिया है. यही वजह है कि , ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.