MP Video: कहते हैं अगर प्यार बेशुमार हो तो छुप नहीं सकता लेकिन अगर प्यार पब्लिक हो जाए तो यह कई दफा मुसीबत की भी वजह बन जाती है। एमपी वीडियो देखने के बाद आप शर्मा जाएंगे जहां एक कपल चलती बाइक पर रोमांस फरमाते हुए नजर आए। खुल्लम-खुल्ला उनका यह प्यार देखकर जहां MP Video आपको जबरदस्त झटका दे सकता है जो सोशल मीडिया पर फिलहाल सनसनी मचा रही है। इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के Chhatarpur में इस कपल पर इश्क का भूत चढ़ा लेकिन खुलेआम इसे दिखाने की गलती कर दी।
एमपी वीडियो में कपल की आशिकी देख हैरान रह जाएंगे आप
@Deepikasingh043 X चैनल से Chhatarpur Video को शेयर करते हुए लिखा गया, “छतरपुर में चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े की अश्लील हरकत। रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।” इस दौरान आप देख सकते हैं कि लड़का बाइक तो चल रहा है लेकिन उसका ध्यान अपने पीछे बैठी महिला पर है। वह उसे अपने बाहों में जकड़े हुए हैं। एमपी वीडियो में लड़के को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उसकी इस हरकत की वजह से राह चलते लोगों पर मुसीबत आ सकती है और इसे समाज में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आशिकी का भूत MP Video में दिखा कपल के सिर
वहीं Freepressjournal द्वारा भी इसकी झलक दिखाई गई है। एमपी वीडियो में बीच सड़क चलती बाइक पर इस तरह की हरकत किसी को भी शर्मिंदा कर देने के लिए काफी है। जहां कपल अपने आप में खोए हुए नजर आ रहे हैं और रोमांस फरमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस दौरान लड़की ने खुद को स्टॉल से लपेटा है तो लड़का बाइक चलाने की बजाय उसे बाहों में लिए हुए दिखा। छतरपुर के इस MP Video में रोमांस का लेवल हर किसी को हैरान कर देगा और इससे अलग अलग प्लेटफार्म पर देख कर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।