MP Viral Video: एमपी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक बुजुर्ग मरीज के साथ कुछ इस तरह की दरिंदगी दिखाई गई कि वीडियो देख शायद रोंगटे खड़े हो जाए। यहां आप देख सकते हैं कि कैसे एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा घसीटते हुए दिखाया गया है जो हॉस्पिटल प्रशासन पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर आग बबूला होते हैं और डॉक्टर को धरती का राक्षस बता रहे हैं। MP Viral Video बुजुर्ग अपनी पीड़ा बताते हुए नजर आए जो निश्चित तौर पर दिल को दहला देने के लिए काफी है।
एमपी वायरल वीडियो में शख्स के साथ बेरहमी देख कांप उठेगा कलेजा
जहां तक बात करें @ndtvindia x से MP Viral Video की तो इसमें छतरपुर जिले का यह घटना बताई जा रहा है। यहां आप देख सकते हैं कि जिला अस्पताल के डॉक्टर बेरहमी से बुजुर्ग शख्स को घसीटते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्हें ना कानून से डर है और ना ही भगवान से। 77 साल के इस बुजुर्ग के साथ वे क्या कर रहे हैं। यही वजह है कि इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपका भी गुस्सा फूट पड़। 17 अप्रैल की यह घटना बताई जा रही है जहां जबरदस्ती मरीज को पुलिस चौकी में बंद करने की कोशिश की जा रही है।
MP Viral Video को लेकर क्या बोले बुजुर्ग शख्स
एमपी वायरल वीडियो को लेकर खुद बुजुर्ग ने अपनी व्यथा सुनाई है और उनका कहना है कि वह 17 अप्रैल को अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें नस में दर्द की शिकायत थी। इस दौरान वे जब लाइन में खड़े थे तब डॉक्टर ने उनसे पूछा कि इतनी भीड़ में क्यों खड़े हो। इस दौरान उन्हें चांटा जड़ दिया गया। इसके बाद वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग शख्स के साथ हैवानियत दिखाई जा रही है।
Viral Video को लेकर खिसका लोगों का दिमाग
MP Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “भगवान नहीं धरती के राक्षस।” एक ने कहा डॉक्टर कब हैवान बन गया। अगर कुछ बुजुर्ग का ही गलती है तो क्या ऐसे घसीटना ठीक है। x चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को फिलहाल 6000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।