Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरMumbai Court News: घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाकशुदा...

Mumbai Court News: घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, तलाकशुदा पत्नी समेत कुत्ते को भी देना होगा खर्च

Date:

Related stories

क्लीन शेव, आंखों पर चश्मा! Lilavati Hospital से डिस्चार्ज होकर लौटे Saif Ali Khan का पहला लुक देख मची सनसनी

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौट चुके हैं। इस दौरान सैफ अली खान का पहला लुक भी सामने आ गया है। सैफ अली खान अस्पताल से लौटने के बाद क्लीन शेव और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आए।

Saif Ali Khan Attack Case में ‘बांग्लादेश कनेक्शन’ को लेकर सनसनी! शिवसेना ने केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ; उठाए कई सवाल

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एंट्री ले ली है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सैफ अली खान अटैक केस में हर क्षण आ रहे नए ट्विस्ट को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा है।

Saif Ali Khan Attack Case में अब खुलेगी असली पोल! Mumbai Police की हिरासत में मुख्य संदिग्ध; जानें लेटेस्ट अपडेट

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान अटैक केस में मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

Mumbai Police के कब्जे में धारदार खंजर! Saif Ali Khan पर हुए हमले में अब नया मोड़; जांच के लिए प्रशासन की ये है...

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस ने उस धारदार खंजर के एक हिस्से को कब्जे में ले लिया है जिससे सैफ अली खान को निशाना बनाया गया था।

Mumbai Court News: दो लोगों (मनुष्यों) के खींचतान में अक्सर जानवर को ही देखा जाए तो सबसे अधिक सजा मिलती है। परिवार बिछड़ने के बाद हमेशा देखा गया है कि पालतू जानवरों को कोई भी रिस्पोनबिलिटी नहीं लेना चाहता। ऐसे में बड़ी खबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आ रही है। जहां अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में फैसला सुनाते हुए एक महिला के पति को 50,000 रुपये गुजारा भत्ता देने की बात कही है। इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी हालत में महिला के कुत्तों को भोजन पानी का भी खर्चा पति को देना होगा।

क्या है पूरा मामला? 

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बांद्रा (मुंबई) अदालत का है। यहां कोर्ट ने अंतरिम आदेश में एक व्यक्ति को उससे अलग रह रही 55 वर्षीय पत्नी को  50,000 रुपए प्रति महीने गुजारा भत्ता देने का हुक्म सुनाया। जिसमे यह भी शामिल है कि महिला के साथ रह रहे उसके तीन पालतू कुत्तों का भी खर्च पति को देना होगा । दरअसल महिला ने कोर्ट में बताया था, उसका सहारा यही तीन कुत्ते हैं। इसके अलावा उसको स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी है। ऐसे में वह इन्हीं तीन कुत्तों पर निर्भर रहती है।

वहीं जानकारी के मुताबिक महिला की शादी सितंबर 1986 में बेंगलुरु के एक कारोबारी के साथ हुई थी। ऐसे में शादी के कई साल बीत जाने के बाद दोनोें में अनबन शुरु हो गई। और उन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया । ऐसे में तब से यह महिला पति से अलग रह रही थी। ऐसे में पति ने अपील दायर की थी, कि वह कुत्तों को पैसा नहीं देगा। 

कोर्ट ने अपने बयान में क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो बांद्रा कोर्ट मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘मैं इन दलीलों से सहमत नहीं हूं। पालतू पशु भी एक सभ्य जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा हैं। मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए पालतू पशु आवश्यक हैं क्योंकि वे रिश्तों के टूटने से हुई भावनात्मक कमी को दूर करते हैं.’’ अदालत ने कहा कि इसलिए गुजारा भत्ते की राशि को कम करने या फिर उसे हटाने का यह आधार नहीं हो सकता।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories