Mumbai News: महाराष्ट्र के मुम्बई में एक महिला शिक्षिका ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए नाबालिग छात्र का यौन शोषण किया है। छात्र की उम्र 16 साल बताई जा रहा है। इसके साथ ही टीचर की उम्र 40 साल है। महिला स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। बताया जा रहा है कि, जहां शिक्षिका अंग्रेजी पढ़ाती थी। वहां पर पढ़ने वाले 16 साल के छात्र का उसने कई बार यौन शोषण किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला शिक्षिका ने छात्र का किया यौन शोषण
महिला शिक्षिका छात्र को 5 स्टार होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम करती थी। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार , महिला बच्चे को मुम्बई के बड़े 5 स्टार होटल में लेकर जाती थी।
शिक्षिका की इस हरकत से जब छात्र की तबियत बिगड़ी तो वो उसे एंटी-एंजाइटी दवाएं भी देने लगी। इस घटना की खबर जब पुलिस को हुई तो उसने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। महिला शिक्षिका को लेकर खबर आ रही है कि, नाबालिग बच्चे से उसकी पहली मुलाकात साल 2023 में स्कूल के एक फंक्शन के दौरान हुई थी। पहली बार महिला ने 2024 में बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की है। टीचर की इस क्रूरता के बारे में परिवार को तब पता चला जब वो स्कूल खत्म होने के बाद डिप्रेशन में चला गया। टीचर 1 साल से उसके साथ गलत काम कर रही थी।
Mumbai News: आरोपी महिला टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कूल से निकलने के बाद भी महिला शिक्षिका छात्र से संपर्क कर रही थी। बच्चा टीचर की हरकत से इस कदर परेशान हो चुका था कि, उसने अपने परिजनों को सबकुछ सच बता दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने केस दर्ज कराया। खबरों की मानें तो महिला मुम्बई के एक नामी स्कूल में पढ़ाती है। वह छात्र को जबरन शराब और नशा करने के लिए बोलती थी।इस घटना के बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।