Home Viral खबर Mumbai Viral Video: ‘बना ले वीडियो…’ ट्रैफिक पुलिस के सामने धौंस दिखाती...

Mumbai Viral Video: ‘बना ले वीडियो…’ ट्रैफिक पुलिस के सामने धौंस दिखाती नजर आई कार सवार पापा की परी, बीच सड़क की ऐसी हरकत तो लोग कर रहे एक्शन की मांग

Mumbai Viral Video: मुंबई वायरल वीडियो में एक महिला ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में।

Mumbai Viral Video
Photo Credit- Screen Grabb From x Mumbai Viral Video

Mumbai Viral Video: मुंबई वायरल वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे जहां कार पर सवार पापा की परी ट्रैफिक पुलिस के सामने धौंस दिखाती हुई नजर आई। बीच सड़क उसने बवाल काटा और यहां तक वह कह गई कि लेडी कांस्टेबल के बिना वह नहीं रुकने वाली है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख जहां कुछ लोग शॉक्ड रह गए हैं। Mumbai Viral Video पर जहां कुछ लोग महिला को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का गुस्सा फूट पड़ा है। जहां आप देख सकते हैं कि वह यह कहते हुए नजर आती है कि वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला है।

ट्रैफिक पुलिस वाले के सामने मुंबई वायरल वीडियो में लड़की ने दिखाई रंगदारी

Mumbai Viral Video की शुरुआत होती है एक कार सवार महिला से जहां देखा जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के सामने एक कार चली आ रही है। इस दौरान महिला खौफ नहीं खाती है और वह बेधड़क अपनी गाड़ी चलाते रहती है। जब ट्रैफिक पुलिस वाला वीडियो बनाने के लिए कहता है तब भी महिला नहीं रुकती है। वह कार में बैठकर ही बहस करने लगती है। तभी वहां एक पुलिस वाला आता है और पुलिस वाले से भी वह यही कहती है कि वह नहीं रुकने वाली है।

Mumbai Viral Video को देख लोगों का फूट पड़ा गुस्सा

महिला Mumbai Viral Video में कहती है कि “वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला है पापा देख लेंगे।” वह कहती है की फोटो ले लो पापा को बता देना मुझे बता देना मैं आ जाऊंगी लेडी कांस्टेबल के बिना मैं नहीं रुकूंगी। इस दौरान वह पूरे रौब दिखती है और उसे कानून या पुलिस की कोई परवाह नहीं है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “महिला के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के काम में बाधा डालने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”

@ShoneeKapoor X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 32000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version