Mumbai Viral Video: मुंबई में गणपति बप्पा का आगमन जिस तरह से धूमधाम से होता है उसी तरफ विसर्जन में भी हर्षोल्लाह देखा जाता है। मुंबई वायरल वीडियो में भक्त जब Ganpati Bappa को विसर्जित करने के लिए ले जा रहे थे तो एक पेरेंट्स को इससे दिक्कत हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। Mumbai Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे 4 साल के बच्चे के पेरेंट्स बवाल करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि लाउड म्यूजिक उनके बच्चे को डिस्टर्ब कर रहा है। उसकी वजह से वह इस क्लेश पर उतर आए। वीडियो को देखकर यूजर्स की तमाम प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
गणपति विसर्जन के दौरान क्यों हुआ मुंबई वायरल वीडियो में क्लेश
जहां तक Mumbai Viral Video की बात करें तो उसमें आप देख सकते हैं कि Ganpati विसर्जित करने वाले लोगों से 4 साल के बच्चे की मां लड़ाई करती हुई नजर आ रही है। वह कहती है कि हर साल का यह हो गया है। एक घंटा हो चुका है।मेरा 4 महीने का बच्चा है। मुंबई वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि गणपति विसर्जन के दौरान तेज आवाज में म्यूजिक को पेरेंट्स बर्दाश्त नहीं कर सके। इसकी वजह से उनका बच्चा डिस्टर्ब हो रहा है और भी लोगों के खिलाफ उतर आए।
Mumbai Viral Video देखकर क्या कह रहे यूजर्स
वहीं इस मुंबई वायरल वीडियो में क्लेश को देखकर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि यही पेरेंट्स दिनभर अपने घर में लाउडस्पीकर चलाते हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि लगता है सिर्फ इन्ही का 4 महीने का बच्चा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर साल 4 महीने का बच्चा होता है। जहां कुछ लोग लाउड म्यूजिक ना बजाने की बात कर रहे हैं और पेरेंट्स का सपोर्ट करते हुए दिखे। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे ओवर ड्रामा बता रहे हैं।
घर के क्लेश चैनल से शेयर किए गए Mumbai Viral Video को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।