Home Viral खबर Muzaffarpur Viral Video: ‘मेरे प्रति साजिश’! हिंदू भगवानों को उल्टा-सीधा बोलने वाला...

Muzaffarpur Viral Video: ‘मेरे प्रति साजिश’! हिंदू भगवानों को उल्टा-सीधा बोलने वाला सरकारी टीचर अब रोता दिखा? वीडियो जारी कर किया चौंकाने वाला खुलासा

Muzaffarpur Viral Video: बिहार के एक शिक्षक का वीडियो कुछ दिनों पहले चर्चा में आया था । जिसमें टीचर ने हिन्दू धर्म मानने वाले लोगों के देवी-देवताओं को अपशब्द कहे थे। अब इसी शिक्षक का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह माफी मांगता हुआ दिख रहा है।

Muzaffarpur Video Video
Picture Credit: FirstBiharJharkhand X Muzaffarpur Video Video

Muzaffarpur Viral Video : बिहार के मुजफ्फरपुर के एक शिक्षक का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। पहले इस शिक्षक ने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी की है और अब रोते हुए हाथ जोड़ते हुए माफी मांग रहा है। ये TV 9 में छपी खबर के अनुसार , इस टीचर का नाम विनय पासवान है। यह सरकारी स्कूल में टीचर है। ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड इलाके का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले विनय का एक वीडियो सामने आया था जो कि, देवी-देवताओं के लिए अभद्र टिप्पणी कर रहा था। लेकिन अब खबर आयी है कि, पुलिस ने शिक्षक पर कार्रवाई कर ली है।अब टीचर का माफी मांगते हुए मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो सुर्खियों में आ गया है।

देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने वाले शिक्षक ने मांगी माफी

इस Muzaffarpur Video Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 10 फरवरी को अपलोड किया गया था।

Watch Post

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मुजफ्फरपुर -हिंदू देव-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर एक्शन, अब रो-रोकर मांग रहे माफ़ी। शिक्षक के खिलाफ सरैया थाना में केस दर्ज ।’

वीडियो में सुना जा सकता है कि, ‘शिक्षक अपना नाम विनय बता रहा है और कह रहा है कि, वह एक टीचर है। आदमी बता रहा है कि, वह हिन्दू धर्म में आस्था रखता हूं.. मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है.. लेकिन इसके बाद भी किसी की भावनाओं को आहात हुई है तो मैं माफी मांगता हूं..टीचर कह रहा है कि, मेरे प्रति साजिश कर वीडियो वायरल किया गया।’

Muzaffarpur Viral Video की पुलिस कर रही जांच

इस मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो पर एक्शन ले लिया गया है। TV9 पर छपी खबर के अनुसार , SDM ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही आरोपी टीचर पर जल्द ही कार्रवाई भी करने के लेए कहा है। फिलहाल इस मामले की जांच नें प्रशासन लगा हुआ है। माफी मांगते हुए इस शिक्षक के वीडियो को आज ही FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है। वीडियो देख यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांगकर रहे हैं।

Exit mobile version