सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमViral खबर'मेरी बहन को फांसी लगा दी जाए'! पति की हत्यारोपी Sonam Raghuwanshi...

‘मेरी बहन को फांसी लगा दी जाए’! पति की हत्यारोपी Sonam Raghuwanshi के सगे भाई ने की अनोखी मांग, जानें बहन के लिए क्यों कहां ऐसा?

Date:

Related stories

Sonam Raghuwanshi: जब से इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी ने पुलिस में सरेंटर किया है और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य 4 आरोपी पुलिस के हत्थ चढ़े हैं, तब से Raja Raghuvanshi Murder Case मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। उसके बाद दोनों हनीमून मनाने मेघायल चले गए। फिर अचानक से ये कपल लापता हो गया। पुलिस की जांच में पति की बॉडी तो मिल गई। लेकिन सोनम लापता थी। घटना के करीब 17 दिनों के बाद सोनम बदहवास हालत में यूपी के गाजीपुर में मिली। इसके बाद खबरें आने लगी कि, उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई है। ये मामला चल ही रहा था कि, Sonam Raghuwanshi के भाई का एक बयान अचानक से वायरल होने लगा, जिसमें गोविंद कह रहा है कि, अगर उसकी बहन की गलती है तो उसे फांसी पर लटका दो।

पति की हत्या आरोपी बहन Sonam Raghuwanshi पर भाई ने दिया बड़ा बयान

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का बहन को लेकर दिया गया बयान Sachin Gupta ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, अगर मेरी बहन की गलती है तो उसे फांसी लगा दी जाए : गोविंद, सोनम रघुवंशी का भाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सोनम का भाई मीडिया से घिरा हुआ है और बोल रहा है कि, इस मामले में जिसकी भी गलती है उसे फांसी पर लटका दो, अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे भी फांसी पर लटका दो। सोनम के भाई का कहना है कि, अभी उसे अपनी बहन पर लगे किसी भी आरोप के बारे में नहीं पता है। जैसे ही इसकी जानकारी होती है वो सभी सवालों का जवाब देगा।

Raghuvanshi Murder Case ने यूजर्स को सोचने पर किया मजबूर

जीजा Raja Raghuvanshi Murder Case में साले के इस बयान को एक्स पर 9 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 13000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘औक़ात से ज़्यादा आज़ादी अब समाज का दमन कर रही है’। दूसरा लिखता है, ‘जल्द ही ट्रायल हो और फांसी दे दी जाय’। इस घटना के वीडियो ने सभी को सन्न किया हुआ है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories