Thursday, May 22, 2025
Homeख़ास खबरेंNoida News: महंगी गाड़ी, तेज़ रफ़्तार, बेपरवा ड्राइविंग और गरीबों पर आफत!...

Noida News: महंगी गाड़ी, तेज़ रफ़्तार, बेपरवा ड्राइविंग और गरीबों पर आफत! Lamborghini ने नोएडा में Amity के पास मजदूरों को रौंदा

Date:

Related stories

Noida News: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक आर्थिक और शैक्षणिक शहर नोएडा में एक चमचमाती लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना Noida के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में M3M प्रोजेक्ट के पास हुई। निजी भारतीय समाचार चैनल NDTV इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ”नोएडा में Lamborghini कार ने कई मजदूरों को कुचला। नोएडा सेक्टर 126, Amity University के पास M3M के प्रोजेक्ट के बाहर लैंबॉर्गिनी कार ने कई मजदूरो को रौंदा, तीन की हालत गंभीर।”

Lamborghini कार ने Noida में दो लोगों को मारी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा पुलिस ने लेम्बोर्गिनी कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूरी घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो Noida पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल सकती है। हालांकि इस बारे में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं वीडियो में Lamborghini कार चला रहे शख्स की हालत बिल्कुल सामान्य नजर आ रही है।

Noida Lamborghini हादसे के वक्त क्या हुआ?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? अक्सर तेज गति से गाड़ी चलाने और नियंत्रण खोने के बाद ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन वीडियो में ड्राइवर को देखकर स्थिति बिल्कुल सामान्य लग रही है। वीडियो में जब एक प्रत्यक्षदर्शी कार ड्राइवर से घटना के बारे में पूछता है तो उसका जवाब ऐसा होता है जैसे इतनी बड़ी घटना हुई ही नहीं। जिसके बाद वीडियो में Lamborghini कार से उतरकर ड्राइवर सभी घायलों को अस्पताल ले जाने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि घटना में घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि Noida पुलिस अभी भी कुछ भी ठोस कहने से बच रही है। इस पूरी घटना में पुलिस का आधिकारिक बयान आना बाकी है। इसके बाद ही घटना क्यों और कैसे हुई इस बारे में कुछ कहना उचित होगा।

ये भी पढ़ें: चेन्नई में NEET अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार कौन? Edappadi K Palaniswami ने MK Stalin पर क्यों लगाए ये गंभीर आरोप! जानें पूरी डिटेल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories