Home Viral खबर Noida Viral Video: ’आवारा जानवर’ बाइक पर गुर्जर लिखवाकर पुलिस बैरिकेडिंग पर...

Noida Viral Video: ’आवारा जानवर’ बाइक पर गुर्जर लिखवाकर पुलिस बैरिकेडिंग पर लाते बरसाता युवक वायरल, यूजर बोला ‘काम दूध बेचने वाला और घमंड BMW..’

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वो पुलिस बैरिकेडिंग पर जमकर लातें बरसा रहा है। युवक की बाइक पर गुर्जर लिखा हुआ है। इस हरकत पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

0
Noida Viral Video
Noida Viral Video: Picture Credit: Nishant kaushik x

Noida Viral Video: अजीबों-गरीब वीडियो बनाकर कुछ लोग रातों-रात स्टार बनना चाहते हैं। वो इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। एक ऐसे ही युवक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह पुलिस बैरिकेडिंग पर लात मार रहा है और सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। युवक की बाइक पर कई सारे दूध के डिब्बे लटके हैं, जिसे देखकर लग रहा है शायद वो दूधिया है। वही, बाइक के बीच गुर्जर लिखा हुआ है। इस ये घटना नोएडा की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले पर एक्शन ले लिया है, ऐसी खबर है। वहीं, यूजर ने इस हरकत को करने वाले लड़के को आवारा जानवर बोला है।

पुलिस बैरिकेडिंग को नुकसान पहुंचाता युवक कैमरे में कैद

इस Noida Viral Video को Nishant kaushik नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “नोएडा पुलिस की बैरिकेडिंग पर लात मारना पड़ा महंगा, पुलिस ने काट दिया 40 हजार 5 सौ का चालान, नंबर प्लेट पर लिखा था गुर्जर।” वीडियो कुछ सेकंड है लेकिन काफी हैरान करने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का बाइक से उतरता है और पुलिस बैरिकेडिंग पर लाते बरसाना शुरु कर देता है। वो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। हैरानी की बात ये है जब वो ये अजीब हरकत कर रहा होता है तो कोई उसकी वीडियो पीछे से रिकॉर्ड भी कर रहा होता है। इस वीडियो पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Noida Viral Video देख यूजर्स को फूट पड़ा गुस्सा

पुलिस की बैरिकेडिंग को नुकसान पहुंचने वाले इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने फिलहाल एक्शन ले लिया है। इस Viral Video को 14 मई को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर 3 ला 84 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “काम दूध बेचने का चाला घमंड BMW का
लातो के भूत बातो से नहीं मानते।” दूसरा लिखता है, “इसने जो किया है आपने मानसिक स्तर के हिसाब से किया है और उस स्तर का ही इसने जिंदगी में पाया है।” तीसरा लिखता है, “इनको जेल में डालो आवारा जानवर हैं ये लोग।” ये घटना कब की है , इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Exit mobile version