Home Viral खबर Noida Viral Video: राक्षस बनी डे केयर की अटेंडेंट, चंद महीने की...

Noida Viral Video: राक्षस बनी डे केयर की अटेंडेंट, चंद महीने की मासूम बच्ची को नोचा-काटा और मारा, देखें वीडियो

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर डे केयर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अटेंडेंट मासूम बच्ची को बेरहमी से मार रही है। इस नोएडा वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Noida Viral Video
Noida Viral Video: Picture Credit: Rimjhim Jethani x

Noida Viral Video: नोएडा के डे केयर से एक डरा देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर 15 महीने की बच्ची को एक डे केयर के अंदर अटेंडेंट के द्वारा जमकर पीटा गया है। महिला पर बच्ची को मारने के साथ काटने के आरोप भी लगे हैं। इस घटना का CCTV फुटेज अब Social Media पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना 4 अगस्त की बताई जा रही है। बच्ची के साथ हुई इस क्रूरता की मात-पिता ने FIR भी दर्ज करवायी है।

Day Care में मासूम बच्ची को अटेंडेंट ने पीटा

सोशल मीडिया पर Noida Viral Video का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की माँ उसे डे केयर से घर लाई। इस दौरान 15 माह की मासूम काफी रो रही थी।

Watch Video

जब मां ने अपनी बेटी कपड़े बदले तो देखा मासूम की दोनों जांघों पर काटने के निशान थे। डॉक्टर ने इलाज के दौरान बताया कि, ये इंसान के दातों के मिशान हैं। इसके बाद माता-पिता ने डे केयर के सीसीटीवी फुटेज देखी। इस फुटेज में नैनी बच्ची पर हमला कर रही थी और वो रो रही थी। महिला के द्वारा मासूम बच्ची के साथ काफी दरिंदगी की गई है। Rimjhim Jethani नाम के यूजर ने इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है।

Noida Viral Video पर पुलिस का एक्शन

माता-पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची के रोने के बावजूद, डे केयर की प्रमुख ने कुछ नहीं किया है। आरोपी महिला नाम सोनाली बताया जा रहा है। माता-पिता का कहना है कि, डे केयर प्रमुख और अटेंडेंट दोनों ने ही गाली-गलौज के साथ धमकियां भी दी हैं। फिलहाल माता-पिता की शिकायत सेक्टर-142 पुलिस ने मामला दर्ज कराया है। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आरोपी कामवाली को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने मामले की कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया , “शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नैनी को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है।” ये घटना Blippi Day Care की बताई जा रही है। इसका संचालन चारु नाम की महिला करती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version