Home Viral खबर Noida Viral Video:’जाहिल हवस के भूखों ने…’ बाइक पर खुलेआम प्राइवेट मोमेंट...

Noida Viral Video:’जाहिल हवस के भूखों ने…’ बाइक पर खुलेआम प्राइवेट मोमेंट बिता रहे कपल का पुलिस ने उतारा भूत, अश्लील हरकत देख फूट पड़े यूजर्स

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो खुलेआम एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। लड़की और लड़के की इस हरकत पर पुलिस ने बड़ा चालान काटा है।

Noida Viral Video
Noida Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Noida Viral Video: कपल की अश्लील हरकतों के अकसर वायरल वीडियो Social Media पर छाए रहते हैं। लोग इन्हें देखने के बाद खूब प्रतिक्रियाएं देते हैं। लेकिन उसके बाद भी लोग मानते नहीं हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली से लगे नोएडा से वायरल हो रहा है। इसमें एक बाइक चला रहे लड़के की बाहों में एक लड़की लिपटी हुई है। चलते रोड पर प्राइवेट मूमेंट वाले काम करते कपल पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो तुरंत उनकी तरफ से भारी-भरकम चालान काट दिया गया है। इस वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ रहे हैं। एक यूजर ने तो जाहिल हवस के भूखों बताते हुे कमेंट भी कर दिया है।

बाइक पर कपल को रोमांस करना पड़ा महंगा

ये Noida Viral Video सोशल मीडिया पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “नोएडा पुलिस ने इस “इशकजादे” का 53500 रुपए का चालान व्हीकल एक्ट में काटकर “प्रेम पत्र” घर भिजवा दिया है !!” वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो काफी शर्मनाक लग रहा है। इसके साथ ही ये यातायात के नियमों की भी धज्जियां भी उड़ाता हुआ दिख रहा है। वीडियो में बाइक सवार की बाहों में एक लड़की लिपटी हुई है। लड़की ने काफी टाइट से लड़के को पकड़ा हुआ है। दोनों एक-दूसरे में खाए हैं। सड़क पर अश्लील हरकत कर रहे कपल को जब लोगों ने देखा तो किसी ने इस वीडियो को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और ये फिर वायरल हो गया।

Noida Viral Video पर यूजर्स की फनी प्रतिक्रियाएं

कपल के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 16 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इसके साथ ही चंद घंटों में ही 28000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक लिखता है, “हद्द कर रखी है इन जाहिल हवस के भूखों ने…पहले तब भी लज्जा शर्म थी अब तो कहीं भी शुरू हो जाते हैं खुल्लमखुल्ला। अब सोचो अगर इसका बाइक स्लिप हो गया तो इसका सारे डेयरिंग राइडिंग संभोग धरा रह जाएगा ।” दूसरा लिखता है, “सज़ा केवल इश्क़ज़ादे को ही क्यों? इश्क़ज़ादी भी तो बराबर की हिस्सेदार है। हर जगह पुरुषों का ही शोषण होता है आधा चालान पापा की परी से वसूलना चाहिए।” तीसरा लिखता है, “चालान काटने वाले को जवानी में किसी से प्यार नहीं हुआ होगा, शायद इसलिए इतना बड़ा चालान काटा।”

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version