Home Viral खबर Noida Viral Video: रईसजादे Toyota Fortuner को घुमा-घुमाकर बना रहे थे Instagram...

Noida Viral Video: रईसजादे Toyota Fortuner को घुमा-घुमाकर बना रहे थे Instagram Reel, पुलिस ने थमा दिया मोटा चालान

Noida Viral Video: Toyota Fortuner कार पर Instagram Reel बनाना कुछ युवाओं को काफी भारी पड़ गया है। पुलिस ने इस हरकत पर बड़ा एक्शन लेते हुए 33000 का चालान काटा है। अब इस वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है।

0
Noida Viral Video
Picture Credit: Noida Viral Video Greater Noida West X

Noida Viral Video: Instagram Reel के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। यही वजह है कि, कभी वह हादसों का शिकार हो जाते हैं तो कभी पुलिस एक्शन की रडार पर आ जाते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के महंगी Toyota Fortuner कार को गोल-गोल घुमाते हुए रील बना रहे थे और काफी खुश हो रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी ये वीडियो वायरल हुई वैसे ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए 33000 का चालान थमा दिया। अब ये Noida Viral Video सुर्खियां बटोर रहा है।

Toyota Fortuner पर Instagram Reel बनाना युवाओं को पड़ा भारी

Toyota Fortuner पर रील बनाते युवाओं के वीडियो को Greater Noida West नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “नोएडा फॉर्च्यूनर में स्टंट करना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा ₹33,000 का चालान।” इस Viral Video को 4 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो में 4 युवा दिख रहे हैं तीन युवा कार के दरवाजों के बाहर लटकते हुए हाथों को हिला रहे हैं तो वहीं, चौथा लड़का ड्राइव कर रहा है। ये वीडियो नोएडा में कब और कहां बनाया गया है । इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Noida Viral Video पर जानें यूजर्स का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को X पर आज सुबह ही कुछ घंटों पहले अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2300 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर लिखता है कि, “BMW लेलो या ऑडी लेकिन एजुकेशन कहां से लाएंगे”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “रील से लाखो कमाएंगे, 33000/ से इन्हे क्या फर्क पड़ेगा, कानून मैं संशोधन होना चाहिए, ऐसे कृत्य के लिए कम से कम 1 साल की सजा होनी चाहिए”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version