Home Viral खबर Pakistan Viral Video: ज्यादा बीवियों और बच्चों के लिए पाकिस्तान में बनी...

Pakistan Viral Video: ज्यादा बीवियों और बच्चों के लिए पाकिस्तान में बनी अनोखी बाइक, सड़क पर दिखी जानलेवा टेक्नोलॉजी

Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक जानलेवा टेक्नोलॉजी वायरल हो रही है। इसमें एक बाइक को बड़ी फैमिली के लिए बनाया है। बाइक के साथ 4 से 5 बच्चों के बैठाने की जगह भी है।

Pakistan Viral Video
Pakistan Viral Video: Picture Credit: pratahkal.live इंस्टाग्राम

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान की सरकार हो या फिर आवाम हो वो कभी भी कुछ भी करती है। यहां अकसर ऐसे लोग आपको देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर यकीन ही नहीं होता है कि, इंसान ऐसा भी कुछ कर सकता है । Social Media पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लंबे परिवार के लिए बनी अनोखी बाइक को देखा जा सकता है। बच्चों की जान को जोखिम में डालने वाली ये एक टेक्नोलॉजी है। आदमी हेलमेट लगाकर खुद को तो बचा रहा है। लेकिन जिस तरह से बाइक के पीछे उसने नन्हें बच्चे बैठाए हुए हैं वो लापरवाही का सबूत है।

पाकिस्तानियों ने बच्चों की जान आफत में डाली

Pakistan का ये एक अजीबों-गरीब Viral Video है। इसे pratahkal.live नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 दिन पहले ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तान में दिखा अनोखा टेक्नोलॉजिया, बाइक पर बीवियां और ट्रॉली में बच्चे…।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बाइक पर आदमी दो महिलाओं के साथ बैठा हुआ है। बाइक के पीछे एक स्टैंड जैसा कुछ लगा हुआ है। जिसमें बच्चे बाइक साथ बैठे हुए हैं। बाइक के पीछे 5 बच्चों को जिस लापरवाही से बैठाया गया है, उससे ये किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। बीच सड़क पर इस जानलेवा स्टंट को परिवार ऐसे कर रहा है जैसे उनके लिए ये बहुत ही आम हो।

Pakistan Viral Video देख यूजर्स हुए गुस्से से लाल

इस वायरल वीडियो को जब लोगों ने इंस्टाग्राम पर देखा तो वो गुस्से से लाल हो गए। 5000 से ज्यादा इस वीडियो पर शेयर हैं। वहीं, लाखों व्यूज हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसको बोलते हैं बच्चे पैदा करते ही सरकार से भीख मांगो’। दूसरा लिखता है, ‘ऐसे कोई बच्चों को कैसे छोड़ सकता है?’ तीसरा लिखता है, ‘ये बहुत ही रिस्की है, बच्चा गिर गया तो’ । इस वीडियो को देख लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही माता-पिता की इस हरकत पर अफसोस भी जता रहे हैं।

Exit mobile version