Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में आम जनता बेहाल है और गरीब लोगों के लिए खाने पीने की चीजों को लेकर गंभीर संकट भी है। भले ही Pakistan की सरकार इस बात को नकारे पर सच यही है कि पाकिस्तान की इकॉनमी जब उधार ओर कर्जे पर चल रही है आम जनता का क्या हाल होगा सोचा जा सकता है। खाने पीने की चीजें बेइंतहा महंगी है और हाल ही में एक Video Viral हो रहा है जिसमें आटे को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच मार कुटाई देखने को मिली है। जी हां सोशल मीडिया पर घर के क्लेश नाम के एक्स हैंडल से ये पाकिस्तान वायरल वीडियो शेयर किया गया है।
Pakistan Viral Video में देखें कैसे हार्डवेयर शॉप में हो रही आटे को लेकर भिड़ंत
पाकिस्तान वायरल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 5 किलो 3 किलो आटा दिया गया और इस वजह से झगड़ा हो गया। अब ये बात कितनी सच है ये तो साफ नहीं हो पाया है क्योंकि दुकान को देखकर लग रहा है कि ये कोई हार्डवेयर की शॉप है। हां अगर बात करें लड़ाई की तो दुकानदार पर हमला करने वाले लोगों धारदार हथियारों को लेकर आए थे। Pakistan Viral Video में रोड ओर छुरे के अलावा एक शख्स के हाथ में तो तलवार भी दिखाई दे रही है और इस तलवार से भी दुकानदार पर हमला किया गया है। अपने बचाव में दुकानदार और उसके साथी ने भी हमलावरों पर लाठी डंडे का इस्तेमाल किया पर तादाद ज्यादा होने की वजह से हमलावरों ने दुकानदार और उसके साथी की अच्छी खासी पिटाई कर दी।
पाकिस्तान वायरल वीडियो को लेकर मजे ले रहे यूजर्स
Pakistan Viral Video में ये झगड़ा भले ही किसी भी बात को लेकर हुआ हो पर यूजर्स को इस वीडियो से काफी मजा आ रहा है और इसके वायरल होने के बाद कमेंट्स में पाकिस्तानियों के जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कई यूजर्स ने लिखा है पाकिस्तानी भले ही भूखे मर जाएंगे पर झगड़ा करने से पीछे नहीं रहेंगे। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है आटे के लिए तो पाकिस्तानी मर्डर भी कर देंगे यहां तो खाली झगड़ा हुआ है। बता दें अक्सर Pakistan से इस तरह के वीडियो सामने आते है जहां ये दिखाई देता है कि इस देश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है ।