Palghar Viral Video: पिछले कुछ समय से अपराध की दुनिया से ऐसी खबरें सामने आ रही है जो कि, लोगों को हैरान कर रही हैं। मेरठ का हत्याकांड हो या फिर औरेया की घटना इन्हें अभी लोग भूले भी नहीं थे कि, महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक और खौफनाक मामला सामने आ गया। यहां के नालासोपारा इलाके में एक बेटी ने अपने सौतेले पिता के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। पीड़िता का आरोप है कि, उसका पिता दो सालों से यौन शोषण कर रहा था। इस घटना का विचलित कर देने वाला पालघर वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
पिता का प्राइवेट पार्ट काटने के बाद कैसा था बेटी का रिएक्शन?
इस Palghar Viral Video को Sachin Gupta नाम के x सैंडल से 27 मार्च को अपलोड किया गया है। इस घटना का वीडियो विचलित कर सकता है।
Watch Video ( घटना विचलित कर सकती है)
Social Media पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की घर के बाहर खड़े होकर काफी चीख और चिल्ला रही है। इस दौरान आस-पास भीड़ मौजूद है। पीड़िता को देखकर लग रहा है कि, वह काफी दुखी थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, सौतेले पिता का प्राइवेट पार्ट काटने के बाद लड़की को जरा भी अफसोस या फिर कानून का डर नहीं है। पीड़िता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिता को खौफनाक सजा देने वाली इस बेटी ने आरोप लगाए हैं कि, उसका सौतेला पिता दो सालों से यौन शोषण कर रहा था। घटना वाले दिन भी उसके पिता ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। फिलहाल पीड़ित आदमी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Palghar Viral Video देख यूजर्स कर रहे लड़की की हिम्मत की तारीफ
इस पालघर वायरल वीडियो को एक्स पर आज ही शेयर किया गया है। ये घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पिता का निजी अंग काटने वाली लड़की के वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “बेटी ने न्याय ऑन-द-स्पॉट दे दिया, अब कानून भी सोच रहा होगा – ‘भाई, अब हमें क्या करने बुलाया है?’। दूसरा लिखता है, “शाबाश और बहुत साधुवाद “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ “का नारा साकार करने के लिए”। तीसरा लिखता है, “ये सही सज़ा है बलात्कारियों के लिए । very good।”