Home Viral खबर कौन है Himanshikha Singh Rajput जिसने Radhika Yadav की मौत के बाद...

कौन है Himanshikha Singh Rajput जिसने Radhika Yadav की मौत के बाद किए दिल तोड़ने वाले खुलासे, क्या कातिल बाप ने रची थी लव जिहाद की साजिश

Radhika Yadav: उभरती हुई टेनिस प्लेयर राधिका की मौत से बवाल मचा हुआ है जिसके पिता ने खुद ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि इस सबके बीच हिमांशिका सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई जिसने अपने दोस्त को लेकर ऐसे खुलासे जो आपको हैरान कर सकते हैं।

Radhika Yadav
Photo Credit- Google Radhika Yadav

Radhika Yadav: गुरुग्राम की राधिका यादव जो टेनिस की एक उभरती हुई खिलाड़ी थी उसकी मौत ने चौतरफा बवाल खड़ा कर दिया। जहां कहा जा रहा है कि उनके खुद के पिता ने उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी क्योंकि उन्हें अपनी बेटी से ज्यादा समाज से प्यार था। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है लेकिन इस सबके बीच Radhika Yadav की बेस्ट फ्रेंड खुद को कहने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह इस मौत को लेकर जो खुलासे करती है वह शॉकिंग है।

Radhika Yadav की मौत के पीछे जिम्मेदार बाप था कसाई

राधिका यादव की मौत के पीछे उसके पिता को जिम्मेदार बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी गोली से ही उभरती हुई टेनिस प्लेयर की मौत हुई। इस बारे में Himanshikha Singh Rajput ने वीडियो के जरिए बताया कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके अपने ही पिता ने कर दी। उसने उसे पांच गोलियां मारी थी। चार गोलियां उसे लगी। उन्होंने सालों तक अपनी लगातार कंट्रोलिंग और कांस्टेंट क्रिटिसिजम की वजह से उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना दिया था। स्टूडेंट उसे खूब प्यार करते थे वह अपने लिए बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन उसकी फैमिली उसे फ्री नहीं देखना चाहती थी। वह उसे शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जीने के लिए मना करते थे।

राधिका यादव की पसंद बनी जी का जाल

Radhika Yadav को लेकर बात कर रही उसकी बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह राजपूत यह कहती हुई नजर आती है कि हम 8-10 साल से काफी क्लोज थे मुझे नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी इस बारे में बात करूंगी लेकिन मुझे इसके बारे में और कोई चॉइस नहीं है। कल ही मैं उसकी बॉडी देख कर आई हूं। वह कहती है कि राधिका यादव एक इंटरनेशनल लेवल टेनिस प्लेयर थी जो पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी। उसे फोटो क्लिक करवाना वीडियो बनाना बहुत पसंद था लेकिन उसके घर के लोगों को यह पसंद नहीं था। Himanshikha Singh Rajput कहती है कि उसके घर के लोग ऐसे थे कि लोग क्या कहेंगे हर चीज में रोकाटोकी रहती थी।

लव जिहाद की अफवाहों पर क्या कहा दोस्त ने

हिमांशिका सिंह राजपूत आगे कहती है कि लव जिहाद के बारे में बात हो रही है किसी के पास कोई प्रूफ क्यों नहीं है। वह किसी से बात भी नहीं करती थी। उसके घर में इतने रिस्ट्रिक्शन थे लेकिन वह बहुत समय से अपने घर में सफर कर रही थी। अकादमी से 50 मीटर की दूरी पर उसका घर था लेकिन इसके बावजूद घर पर आने का उसका समय होता था। वायरल वीडियो को 52000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version