Raipur Viral Video: बीच सड़क पर चिखती-चिल्लाती इस महिला का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।ये घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। लड़की पर आरोप है कि, वह आदमी की गोद में बैठकर कार चला रही थी, जिसके बाद उसने 3 स्कूटी सवार लोगों को ठोक दिया। इस एक्सीडेंट में तीनों युवक काफी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जब लड़की से ये हादसा हुआ तो वहां पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। इसके साथ ही पुलिस भी आ गई। लेकिन लड़की ने हाईवोल्टेज ड्रामा करके पुलिस को ही परेशान कर दिया। इस दौरान पुलिसवालों को बोलना पड़ गया ‘कंट्रोल करो’। ये रायपुर वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।
महिला ने पहले एक्सीडेंट किया फिर सड़क पर काटा हंगामा
इस घटना से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Anshuman Sharma नाम के यूजर्स ने डाला है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “रायपुर
VIP रोड में आधी रात एक तेज़ रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा कार रशियन युवती चला रही थी युवक की गोद में बैठकर दोनों नशे में धुत थे, रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा कियापुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।”
घटना के Raipur Viral Video में देखा जा सकता है कि, महिला अपना फोन मांग रही है और चीख रही है। इस दौरान उसके साथ मौजूद युवक उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वह नहीं रुक रही है। आस-पास पुलिस और भीड़ देखी जा सकती है।
Raipur Viral Video: शराब के नशे में थी युवती
इस रायपुर वायरल वीडियो के बारे में NBT ने जानकारी देते हुए लिखा है कि, कार चला रही महिला नोदिरा है, जो कि, उज्बेकिस्तान की है। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वो डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी भावेश आचार्य की बताई जा रही है। कार चला रहे दोनों ही लोग शराब के नशे में थे। एक्सीडेंट के बाद तीनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।