Ramdev Viral Video: देश और दुनिया में शुगर यानी की Diabetes Patient लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस गंभीर बीमारी की जद में अब लगभग हर आयु और वर्ग के लोग आ रहे हैं। शुगर अगर एक बार हो जाए तो ऐसा माना जाता है कि, ये जिंदगीभर के लिए हो जाती है और रोज दवा या फिर इंसुलिन लेना पड़ता है। डायबिटीज बढ़ी हुई हो या फिर घटी हुई हो दोनों ही स्थिति में ये खतरनाक मानी जाती है। इस गंभीर समस्या से निजात देने के लिए योग गुरु Swami Ramdev ने कुछ ऐसे योग बताएं हैं, जिन्हें करके पहले दिन से ही शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। ये दावा रामदेव वायरल वीडियो में कर रहे हैं।
Diabetes Patient के लिए बाबा ने बताए 5 योग
इस Diabetes की समस्या को ठीक करने के लिए Ramdev Viral Video में 5 योग बताए गए हैं। इस वीडियो को Swami Ramdev यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में बाबा बता रहे है कि, वज्रआसन में बैठकर योग करना है। खीरा, करेला टमाटर के साथ गिलोय के जूस को पीने को बाबा बोल रहे हैं। वह कह रहे है कि, 20 से 30 सेकंड तक ये आसन करना है। मंडूकासन के बारे में भी बाबा बता रहे हैं। इन्हें करके डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इस दौरान वह योगमुद्रासन करने को भी बोल रहे हैं। वह बता रहे है किस कोई भी आसन करते हुए इसकी शुरुआत दाहिनी तरफ से करनी है। बाबा का दावा है कि, ये Diabetes Control Yoga करने से Blood Sugar ठीक किया जा सकता है।
Ramdev Viral Video शुगर मरीजों को करा सकता है फायदा
Diabetes के मरीजों के लिए बाबा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Swami Ramdev पर अपलोड किया है। इस वीडियो को 6 साल पहले अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 20 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं , बाबा का योग काफी काम कर रहा है। यूजर्स ने बाबा के योग की तारीफ की है।