Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरRamgarh Viral Video: वाह री कलयुगी औलाद! मां को घर में बंद...

Ramgarh Viral Video: वाह री कलयुगी औलाद! मां को घर में बंद करके महाकुंभ पाप धोने पहुंचे बेटा-बहू, भूख से बिलखती बूढ़ी महिला का वीडियो रुला देगा

Date:

Related stories

Ramgarh Viral Video: जहां एक तरफ Prayagraj Kumbh Mela में लोग गंगा मैया के पास पहुंचकर अपने पाप धो रहे हैं और पुण्य कमाने में लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक कलयुगी बेटे ने इसी महाकुंभ में जाने के लिए एक ऐसा महापाप कर दिया, जिसके लिए तो शायद भगवान भी माफ ना करे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक रामगढ़ वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। यहां पर एक बेटा अपनी मां को घर में बंद करके अपनी पत्नी, बच्चों और सास-ससुर के साथ महाकुंभ गंगा नहाने चला गया। करीब दो दिनों से भूख से तड़प रही है महिला के रोने की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनी तो महिला की मदद की और अस्पताल पहुंचाया।

मां को मरने के लिए बंद घर में छोड़ महाकुंभ पहुंचा कलयुगी बेटा

इस दिल दहलाने वाली Ramgarh Viral Video को न्यूज चैनल 18 ने अपने News18 Bihar एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मां का अपमान कर कुंभ नहाने से पुण्य मिलेगा ? “मां का अपमान कर कुंभ नहाने से पुण्य मिलेगा ? Ramgrah : कलयुगी बेटे की करतूत को देखिए..बीमार मां को छोड़ा भगवान भरोसे..मां को घर में बंद कर गया कुंभ..प्लास्टिक चबाकर मां ने किया गुजारा..। ”

वीडियो में बूढ़ी मां की बेबसी, लाचारी और बदकिस्मती को साफ देखा जा सकता है कि, बंद घर में प्लास्टिक खा-खाकर जिंदगी जी रही महिला से बोला तक नहीं जा रहा है। वहीं, महिला की बेटी बता रही है कि, उसका भाई अपने परिवार के साथ मां को घर में अकेला छोड़कर Mahakumbh चला गया।

Ramgarh Viral Video रुला देगा

रामगढ़ वायरल वीडियो में बूढ़ी महिला की स्थिति साफ देखी जा सकती है। महिला के पैर में काफी चोट लगी हुई है। वहीं, उसकी बेटी भी घटना की जानकारी दे रही है। आस-पास काफी सारे लोग मौजूद हैं। इस वीडियो को एक्स पर 20 फरवरी को यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 6000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, एक यूजर लिखता है कि, ‘एजुकेशन बहुत जरुरी है’। इस मां की हालत किसी को विचलित करने के साथ रुला सकती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories