Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरSadhguru Video: 'मिस्टर वेलेंटाइन साल में एक बार…' Valentine's Day से पहले...

Sadhguru Video: ‘मिस्टर वेलेंटाइन साल में एक बार…’ Valentine’s Day से पहले जानिए ब्रेकअप और प्यार पर क्या कहते हैं आध्यात्मिक गुरु, यहां देखें

Date:

Related stories

Sadhguru Video: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा और इस दिन का कपल्स के बीच एक अलग खुमार है। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं और ऐसे में वेलेंटाइन वीक से पहले क्या आप जानते हैं कि प्यार और ब्रेकअप को लेकर क्या है उनकी राय। वायरल वीडियो में वह प्यार को लेकर अपनी बात रखते हुए दिखे। इस दौरान वह कहते हैं कि प्यार का मतलब दूसरों को नियंत्रित करना नहीं बल्कि इसका मतलब उन्हें आजाद करना है। इसके अलावा वह ब्रेकअप को लेकर भी बात करते दिखे। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं आध्यात्मिक गुरु जो हर किसी के लिए एक मोटिवेशन है।

Sadhguru Video में देखें प्यार को लेकर आध्यात्मिक गुरु की राय

सद्गुरु कहते हैं कि आपके हारमोंस आपकी बुद्धिमत्ता को हाईजैक कर लेता है। यह हर जनरेशन के लिए है। इस दौरान Sadhguru बताते हैं कि कैसे प्यार और इमोशंस को एक हद तक रहने से वह आपके लिए सही होता है। सद्गुरु वीडियो में यह बताते हैं कि आखिर मनुष्य के लिए इमोशंस, प्यार, शांति और खुशी का असली मायने क्या होता है। इसके अलावा वह प्यार की अलग परिभाषा देते हुए देखते हैं और कहते हैं कि “अगर आप प्यार के लिए मिस्टर वैलेंटाइन का इंतजार करते हैं तो यह तो साल में सिर्फ एक बार आते हैं।” निश्चित तौर पर प्यार को लेकर सद्गुरु का यह नजरिया काफी अलग है।

Sadhguru Video में जानें ब्रेकअप को लेकर नजरिया

वहीं सद्गुरु वीडियो में जब उनसे ब्रेकअप को लेकर सवाल किया जाता है तो फिर वह कहते हैं कि ब्रेकअप का मतलब क्या होता है कि आप दूसरे के साथ नहीं हो लेकिन आप दूसरे के साथ थे क्यों। आप अपने आप पर ध्यान दो क्योंकि यही आपका है। वीडियो में वह प्यार वैलेंटाइन और ब्रेकअप को लेकर जिस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं वह निश्चित तौर पर मोटिवेशन से कम नहीं है। प्यार की गहराई को Sadhguru जिस तरह से बताते हुए नजर आए हैं वह यूनिक है। प्यार को लेकर सद्गुरु अक्सर बात करते हुए दिखते हैं और उनका नजरिया काफी अलग है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories