Satna Viral Video: पिछले कुछ समय से जालिम बीवियों के वायरल वीडियो चर्चाओं में बने हुए हैं। मेरठ की मुस्कान रस्तोगी को अभी लोग भूल भी नहीं थे, कि मध्य प्रदेश के सतना से एक खूंखार बीवी का वायरल वीडियो सामने आ गया। यहां पर महिला बहुत ही बेरहमी से अपने पति को कमरा बंद करके पीट रही है। इस दौरान आदमी मम्मी बचाओ- मम्मी बचाओ करके चिल्ला रहा है। महिला के इस रूप को देखकर यूजर्स हैरान है। खबरों की मानें तो दोनों ने लव मैरिज की है।
बीवी ने पति को रुम बंद करके पीटा
इस Satna Viral Video को NDTV India एक्स हैंडल अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है, “कमरा बंद कर पत्नी ने पति को पीटा। मध्यप्रदेश के सतना में पत्नी ने पति को कमरा बंद कर पीटा, 4 साल पहले हुई थी दोनों की लव मैरिज।”
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कमरे में जैसी पत्नी दाखिल होती है वैसे आदमी डरते हुए वीडियो बनाना शुरू कर देता है। वह बोलता है कि, आज-कल तुम्हारा हाथ जल्दी छूटने लगा है। इसलिए मैं वीडियो बना रहा हूं । उसकी बीवी लगातार मना कर रही है वीडियो मत बनाओ। लेकिन वह वीडियो बना रहा है। इतने में महिला हो गुस्सा आ जाता है और वह अपना आपा खो देती है। इसके बाद पति पर बुरी तरीके से टूट पड़ती है। इस दौरान उसे जमकर कूट रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पीटने के बाद आदमी अपनी मां को आवाज लगाते हुए मदद की गुहार लगा रहा है।
Satna Viral Video देख यूजर्स को आया भयंकर गुस्सा
MP के इस सतना वायरल वीडियो को जैसे ही Social Media पर यूजर्स ने देखा वह हैरान हो गए और महिला पर एक्शन की मांग करने लगे। इस वीडियो को 24 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 36000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, “ये दिल को झकझोर करने वाली वीडियो हैं, मामले को संज्ञान मे लीजिये, ये तो पुरुष समझ का शोषण है, कोई तो मदद कीजिये!” दूसरा लिखता है, “मर्द हो कर मार खा रहा है”। तीसरा लिखता है, “कमजोर आदमी।”