Home Viral खबर Shahjahanpur Viral Video: बाल सुधार गृह है या जहन्नुम ! अनाथ बच्चों...

Shahjahanpur Viral Video: बाल सुधार गृह है या जहन्नुम ! अनाथ बच्चों पर डंडेबरसाती जालिम केयर टेकर कैमरे में कैद, क्रूरता देख कांप रहा कलेजा

Shahjahanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर बाल सुधार गृह में बच्चों को पीटती केयर टेकर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को गुस्सा आ रहा है।

Shahjahanpur Viral Video
Shahjahanpur Viral Video : Picture Credit: Tushar Rai x

Shahjahanpur Viral Video: बाल सुधार गृह में मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटती केयर टेकर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बताई जा रही है। NBT में छपी खबर के अनुसार ये घटना पुरानी है, लेकिन इस पर जांच के आदेश दे दिए गए। इस बाल सुधार गृह में कई अनाथ बच्चे भी रहते हैं। केयर टेकर की क्रूरता यूजर्स का कलेजा चीर रही है।

बाल सुधार गृह में बच्चों को पीटती केयर टेकर कैमरे में कैद

इस घटना के वायरल वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्म X पर Tushar Rai नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘यूपी शाहजहांपुर में राजकीय बाल गृह फिर से विवादों में है, बेसहारा बच्चों को केयरटेकर बेरहमी से थप्पड़- डंडे बरसाते वीडियो वायरल। बच्चों की गलती वो अनाथ है..?’ इस दिल दहला देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दो अलग-अलग महिलाएं बेबस और बेसहारा बच्चों पर जुर्म कर रही हैं। ये डंडे और थप्पड़ जमकर मार रही हैं। इस दौरान बच्चे चीख और चिल्ला रहे हैं, लेकिन इन महिलाओं का जरा भी दिल नहीं पसीज रहा है।

Shahjahanpur Viral Video की हो रही जांच

मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटती केयर टेकर का नाम पूनम गंगवार बताया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने इस वीडियो को पुराना बताया है। इसके साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ अपराजिता ने जांच के आदेश दे दिए हैं। खबरों की मानें तो भाजपा के जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित ने इस घटना की शिकायत पिछले साल दर्ज कराई थी। फिलहाल इस वीडियो को देख लोगों का दिल दहल उठा है। इस वीडियो को देख यूजर्स एक्शन की मांग कर रहे हैं। ये वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version