Home Viral खबर Shamli Viral Video: ‘अस्पताल है या बेडरूम…’ दुनियादारी भुलाकर मंगेतर के साथ...

Shamli Viral Video: ‘अस्पताल है या बेडरूम…’ दुनियादारी भुलाकर मंगेतर के साथ आधे कपड़े में खूब नाचे डॉक्टर साहब, जानिए क्या लिया गया एक्शन

Shamli Viral Video: शामली के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी जहां अस्पताल में ही डॉक्टर साहब अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए दिखे। वीडियो को देखकर आखिर सीएमओ की तरफ से क्या एक्शन लिया गया। आइए देखते हैं।

Shamli Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Shamli Viral Video

Shamli Viral Video: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक डॉक्टर पर इश्क कुछ इस कदर सवार हुआ कि अपनी मंगेतर के साथ वह अस्पताल में ही डांस करने लगे। अस्पताल के ड्यूटी रूम से उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी जहां बेबाक होकर डॉक्टर और उनकी मंगेतर डांस में लीन नजर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि इस तरह ड्यूटी रूम में की गई हरकत उनपर भारी पड़ सकती है। यह हरकत उनके खिलाफ जा सकता है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।

डॉक्टर साहब का डांस देख Shamli Viral Video ने मचाया हंगामा

@SachinGuptaUP X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ कहा गया, “यूपी शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर का डांस, सीएमओ ने नोटिस देकर जवाब मांगा, कहा जा रहा है कि डॉक्टर अफकार सिद्दीकी सगाई की खुशी में डांस कर रहे हैं और साथ में डांस करने वाली उनकी मंगेतर है।” डॉक्टर से अपनी सगाई की खुशी बर्दाश्त नहीं हो सकी और उन्होंने जश्न मनाया लेकिन गलती यह हो गई कि डांस करने के लिए उन्होंने अस्पताल की ड्यूटी रूम को ही चुन लिया। इस दौरान डॉक्टर सिर्फ बनियान में नजर आ रहे और पूरे कपड़े नहीं पहने हैं।

वायरल वीडियो को लेकर डॉक्टर पर क्या बोले यूजर्स

शामली वायरल वीडियो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि डॉक्टर को सीएमओ की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स इस शामली वायरल वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा अस्पताल है या बेडरूम तो एक ने कहा यहां तो तमाशे की भरमार है। एक यूजर ने कहा, “सरकारी जिम्मेदारी के बीच इतना खुला ढीलापन यह बताता है कि अनुशासन किस हाल में है।” एक यूजर ने कहा ड्यूटी रूम में गिटार का क्या काम मामला तो कुछ और लग रहा है।

शामली के अस्पताल में सरकारी डॉक्टर साहब पर मंगेतर का जुनून कुछ इस कदर सवार हुआ कि वह नाचने लगे। वायरल वीडियो ने हंगामा मचा दिया है।

Exit mobile version