Home Viral खबर Sitapur Viral Video: शिक्षिका के चक्कर में सरकारी अधिकारी पर प्रिंसिपल...

Sitapur Viral Video: शिक्षिका के चक्कर में सरकारी अधिकारी पर प्रिंसिपल साहब ने बसाई बेल्ट ! स्कूल में हुई पिटाई मामले में पुलिस की एंट्री

Sitapur Viral Video: सोशल मीडिया पर सीतापुर जिले का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रिसिपल ने सरकारी अधिकारी को बेल्ट से पीटा है। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसे देख यूजर्स दंग हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Sitapur Viral Video
Sitapur Viral Video: Picture Credit: X

Sitapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का एक हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। यहां पर एक प्रिंसिपल ने सरकारी अधिकारी को बेल्ट से पीटा है। स्कूल के अंदर शिक्षक की ये हरकत सभी को चौंका रही है। चंद सेकंड में बीएसए पर बेल्ट बरसाते प्रिंसिपल का नाम बृजेद्र वर्मा है। वहीं, पीट रहे बीएसए का नाम अखिलेश सिंह है। जब हेडमास्टर स्कूल में मारपीट कर रहे थे तो उन्हें वहां पर मौजूद क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या रोक रहे थे।

हेडमास्टर ने BSA को बेल्ट से क्यों पीटा? जानें पुलिस एक्शन

दैनिक भास्कर में छपि खबर के अनुसार, ये घटना महमूदाबाद क्षेत्र में मौजूद प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज की है।

प्रिसिंपल ने अपनी सफाई में कहा है कि, एक महिला शिक्षिका की वजह से बीएसए उसे तंग कर रहा है। मगंलवार को भी महिला शिक्षिका के कारण ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि, हेडमास्टर ने उसे प्लानिंग करके मारा है। हेडमास्टर पूरे ऑफिस में दहशत फहलाना चाहता है। इसके साथ ही पीड़ित ने ये भी कहा है कि, हेड मास्टर से मुझे जान का खतरा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की स्कूल में पिटाई के इस मामले में पुलिस की एंट्री हो गई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि, “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। देर शाम बीएसए ने जिला अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया।” इस सीतापुर वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Sitapur Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

इस सीतापुर वायरल वीडियो को एक्स पर जब यूजर्स ने देखा तो वो दंग रह गए। वो जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मास्टर साहब कक्षा में बच्चों को लड़ने नहीं देते है और अपनी भड़ास BSA के ऊपर निकलते हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘इस तरह से कौन सुलझाता है मामलों को भाई लगा कोई फिल्मी सीन चल रहा है। वैसे शिक्षा और अनुशासन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा हिंसा करना पूरी तरह गलत है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version