Sofik Viral Video: पिछले लंबे समय से निजी वीडियो वायरल होने का मानो ट्रेंड चल गया है जहां एक के बाद एक मशहूर सेलिब्रिटीज इसके निशाने पर आ रहे हैं। वहीं इस सबके बीच बंगाल के मशहूर इनफ्लुएंसर सोफिक एसके का कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनाली के साथ 15 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर मानो हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर अचानक कमेंट्स की मानो बाढ़ आ गई। धड़ल्ले से एक के बाद एक अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। सच्चाई भले ही किसी को ना पता हो लेकिन अब सोनाली के साथ सोफिक के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों का अलग रोमांस देखा जा रहा है लेकिन इनकी सच्चाई अभी भी एक राज बनी है।
Sofik Viral Video की सच्चाई अभी भी एक राज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोफिक सोनाली एमएमएस नाम की रील्स और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन ऑनलाइन 15 मिनट और 40 सेकंड के एमएमएस वीडियो के बाद लोग अभी भी सोफिक और सोनाली के वीडियो की सच्चाई जानने के लिए एक्साइटेड हैं। सोफिक वायरल वीडियो के बाद उनके नाम के कई नकली अकाउंट बनाए जा रहे हैं, मीम बनाए जा रहे हैं और हर जगह यह नाम छाया हुआ है। बिना किसी सबूत के एक शादी की फोटो भी वायरल हो रही है। हालांकि इस सबके बीच लिए देखते हैं वो 5 वीडियो जो फिलहाल सोफिक वायरल वीडियो के बाद चर्चा में है।
बेड पर सोफिक सोनाली का रोमांस
सोफिक वायरल वीडियो के बीच इस वीडियो में सोफिक और कथित तौर पर सोनाली एक दूसरे के साथ बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। रील्स बनाने हुए दोनों काफी रोमांटिक दिख रहे हैं।
सोफिक वायरल वीडियो में लव डोज पर कथित कपल का रोमांस
लव डोज गाने पर सोफिक सोनाली का यह वीडियो भी चर्चा में है जहां वह किसी गाड़ी में बैठे हुए रोमांस फरमाते दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई की अभी भी पुष्टि नहीं हुई है।
गाड़ी धीरे चलाओ पर सोफिक ने की हदें पार
सोफेक वायरल वीडियो की बात करें तो यहां सोनाली के साथ वह गाड़ी धीरे चलाओ पर जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों को देखने के बाद आप भी हैरान डर जाएंगे लेकिन इसे आप अकेले में ही देखें।
सोनाली की गोद में दिखे सोफिक
इस सोफिक वायरल वीडियो की बात करें तो यहां सोनाली की गोद में वह लेने हुए नजर आ रहे हैं और दोनों का रोमांस निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। जहां वे हर हद पार करते हुए कैमरे पर दिख रहे हैं लेकिन इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह अभी भी किसी को नहीं पता है।
कार में लिप लॉक करते दिखे सोफिक
सोफिक के इस वीडियो की बात करें तो यहां वह सोनाली को कार में किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग हैरान है और इसे हजारों में व्यूज मिल रहे हैं।
