Sonipat Viral Video: हरियाणा के सोनीपत से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर महिला शिक्षिका का एक्सीडेंट करने का आरोप स्कूली छात्रों पर लगा है। कार से टीचर को उड़ाने वाले छात्रों और वीडियो की जांच में पुलिस जुट गई है। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि, ये हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर किया गय एक्सीडेंट है। Social Media पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये मामला हरियाणाा के सोनीपत का है। इस हादसे में महिला के काफी चोट लगी हैं।
छात्र ने किया टीचर का एक्सीडेंट
इस Sonipat Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला शिक्षिका स्कूटी पर सवाल होकर सुबह-सुबह पढ़ाने जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की कार उसे जोर से टक्कर मार देती है।
Watch Video
इस हादसे में टीचर सड़क पर दूर जाकर गिरती है। बताया जा रहा है कि, टीचर को टक्कर मारने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल के दो छात्र हैं जो कि, मदद करने की जगह वहां से भाग गए। ये घटना सेक्टर-23 की बताई जा रही है। टीचर का नाम संगीता बताया जा रहा है, वो टीकाराम गर्ल्स स्कूल में पढ़ाती हैं। इस एक्सीडेंट के बाद शिक्षिका के पति ने इसे जानबूझकर किया गया एक्सीडेंट बताया है। खबरों की मानें तो गाड़ी पर जो नंबर प्लेट थी वो किसी बाइक की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। हादसे का CCTV फुटेज अब वायरल हो रहा है।
Sonipat Viral Video पर यूजर्स जता रहे अफसोस
टीचर के एक्सीडेंट के इस Viral Video को एक्स पर 7 जुलाई को अपलोड किया था। इस पर 4 लाख 39 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आजकल के बच्चे अपने गुरु की इज्जत करना भूल गए हैं’। दूसरा लिखता है, ‘ये हरियाणा के बच्चे हैं, पैसे की पावर है’। वहीं, यूजर्स इस मामले पर एक्शन की भी मांग कर रहे हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।