Surat News: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर एक शिक्षिका और नाबालिग छात्र की लव स्टोरी छाई हुई है। महिला शिक्षिका ने 13 साल के छात्र पर आरोप लगाया है कि, वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है और 5 माह की पेट से है। खबरों की मानें तो छात्र ने भी शिक्षिका के साथ रिश्ता बनाने की बात को कबूल कर लिया है। महिला टीचर की उम्र 23 साल है तो वहीं, लड़का 13 साल का है। ये हैरान करने वाली घटना गुजरात के सूरत शहर से है। आपको बता दें, अभी कुछ दिन पहले टीचर और छात्र घर से भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में कुछ ऐसी चीजें निकलकर सामने आ रही हैं, जिन्हें जानकर लोगो के होश उड़ गए।
13 साल के छात्र ने शिक्षिका को किया प्रेग्नेंट!
इस अजब प्रेम की गजब कहानी से जुड़ा हुआ पोस्ट Social Media पर काफी वायरल हो रहा है।Sachin Gupta नाम के हैंडल से इस घटना से जुड़ी हुई जानकारी को डाला गया है।
Watch Post
जिसमें लिखा है कि, “गुजरात : सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई। 4 दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया। पूछताछ में टीचर ने कहा– मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं। ये बच्चा इसी छात्र का है। इसलिए छात्र को लेकर भागी थी। पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है। मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है।” दैनिक भास्कर में छपी खबरे के अनुसार, अब पुलिस बच्चे की जांच के लिए DNA टेस्ट करवाएगी। फिलहाल टीचर पर छात्र को किडनैप करने का केस दर्ज हो चुका है। शिक्षिका पर आरोप है कि, वो 24 अप्रैल को छात्र के साथ फरार हो गई थी।
महिला शिक्षिका ने बताई प्रेग्नेंट होने की कहानी
दैनिक भास्कर में छपी खबर की मानें तो महिला शिक्षिका लड़के को कक्षा 5 से पढ़ा रही है। जब बच्चा उसके घर आने लगा तो उसने संबंध बनाए। टीचर का कहना है कि, वो 5 महीने की प्रेग्नेंट है और ये बच्चा इस 13 साल के बच्चे है। दोनों का प्लान घर से भागकर किसी दूसरे शहर में बसने का था। पुलिस को टीचर ने बताया है कि, फरार होने के बाद दोनों ने कई बार फिजिकल संबंध बनाए हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि, छात्र बच्चा पैदा करने में सक्षम है। बच्चे को पढ़ाते -पढ़ाते महिला शिक्षिका कब हदों को भूल गई उसे पता ही नहीं चला। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।