Home Viral खबर Surat Viral Video: लड़की ने की आत्महत्या करने की कोशिश, पुलिसवाले ने...

Surat Viral Video: लड़की ने की आत्महत्या करने की कोशिश, पुलिसवाले ने कंधे पर डालकर दौड़ते हुए बचाई जान, बेसुध लड़की का वीडियो वायरल

Surat Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है। वह बेसुध पड़ी लड़की को कंधे पर डालकर भागता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देख यूजर्स पुलिस के जवान की तारीफ कर रहे हैं।

Surat Viral Video
Picture Credit: Surat City Police x Surat Viral Video

Surat Viral Video: पुलिस वालों के काम और ईमानदार पर सवाल खड़े करने वाले लोगों को ये सूरत वायरल वीडियो जरुर देखना चाहिए। क्योंकि इससे उन्हें पता चलेगा इंसानियत अभी मरी नहीं है और ईमानदारी अभी जिंदा है। गुजरात के सूरत से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसवाला लड़की को कंधे पर डालकर खेतों-खेतों भागता हुआ दिख रहा है। इस दौरान लड़की बेसुध पड़ी हुई है। पुलिसवाले इस बच्ची की जान बचाने के लिए शिद्दत से कोशिश कर रहा है। अब ये वीडियो Social Media पर छा गया है। खबरों की मानें तो लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

पुलिसवाले ने बचाई लड़की की जान

इस इंसानियत का पैगाम देने वाली वीडियो को Surat City Police ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “सूरत शहर पुलिस की सतर्कता.. सारोली क्षेत्र में एक लड़की द्वारा किसी कारण से आत्महत्या करने के लिए दवा खा लेने की खबर मिलने पर, सूरत शहर सारोली पुलिस वहां पहुंची और लड़की को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जिससे उसकी जान बच गई।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिसवाला लड़की को कंधे पर डालकर भागता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान वह काफी हांफ भी रहा है। पुलिस जवान की ये मेहनत रंग लाई और लड़की की जान बच गई। अब ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

Surat Viral Video देख यूजर्स कर रहे पुलिसकर्मी की तारीफ

इस दिल को सुकून देने वाली वीडियो पर जब लोगों की नजर पड़ी तो वह पुलिस के जवान की तारीफ करने लगे। वीडियो को सूरत पुलिस ने 16 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया है। इस पर 6000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “सराहनीय कार्य सुरत सीटी पुलिस द्वारा ।” दूसरा लिखता है, “इस पुलिस वाले को दिल से सलाम”। तीसरा लिखता है, “बहुत ही अच्छा काम किया है।”

Exit mobile version