Home Viral खबर Surat Viral Video: 4 लड़कों के साथ होटल के कमरे में मजे...

Surat Viral Video: 4 लड़कों के साथ होटल के कमरे में मजे ले रही थी बहु, सवालों के घेरे में आए ससुर ने किया बड़ा पर्दाफाश

Surat Viral Video: गुजरात के सूरत में होटल के कमरे में एंजॉय कर रही थी दोस्तों के साथ बहू लेकिन ससुर ने जो कांड किया वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने हलचल मचा दी है।

Surat Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Surat Viral Video

Surat Viral Video: गुजरात की सूरत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है जहां एक बहु पर ससुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी तक करवाई है। यह कलयुगी बहू फ्रेंडशिप में मनाने के लिए एक होटल के कमरे में पहुंची लेकिन उसे नहीं पता था कि यह फ्रेंडशिप डे उसके लिए भारी पड़ने वाला है। जहां ससुर ने तहकीकात करवाने के बाद पुलिस को कंप्लेंट किया और फिर बहू के साथ जो हुआ वह जानकर आपको हैरानी होगी। Surat Viral Video सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डिटेल्स जो अब लोगों को हैरान कर रहा है।

होटल में दोस्तों के साथ बहु कर रही थी सूरत वायरल वीडियो में मजे

घर के क्लेश x चैनल से शेयर किए गए इस Surat Viral Video के साथ कैप्शन में लिखा गया, “बहू अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए एक होटल के कमरे में शराब पी रही थी। गुस्से में ससुर ने पुलिस कंट्रोल रूम को एक गुमनाम कॉल किया और पुलिस ने गुजरात के सूरत स्थित होटल के कमरा नंबर 443 से शराब की बोतलों के साथ चार पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।”

जानिए ससुर ने Surat Viral Video में क्या लगाया बहू पर आरोप

सूरत वायरल वीडियो की बात करें तो पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है जहां ससुर के खिलाफ अभी जांच चल रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि पार्टी के बारे में उसे कैसे पता चला। पुलिस को शक है कि वह अपनी बहू का पीछा कर रहा था। ससुर अपनी बहू के बारे में बात करते हुए बताता है कि उसका लड़का कनाडा में रहता है वे वह नॉनवेज नहीं खाते हैं। ना ही शराब पीते हैं। लड़की का परिवार उनसे शादी के लिए संपर्क करता रहा और कहा था कि वे नॉनवेज नहीं खाते। शादी हुई लड़की कनाडा चली जाती है लेकिन वहां जाकर वह शराब पीना शुरू कर देती है। जब उसके बैकग्राउंड के बारे में पता किया गया तब यह सामने आया कि उसकी सगाई पहले ही दो बार टूट चुकी है।

Surat Viral Video देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस वीडियो को अब तक 57000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लोगों का कहना है कि ससुर तो असुर निकला तो कुछ लोग यह कहते हैं नजर आ रहे हैं कि बहू को भी प्राइवेसी होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version