Home Viral खबर Uttarakhand Viral Video: ‘लगता है एक्स GF…’ बिस्तर पर धमाचौकड़ी करता रहा...

Uttarakhand Viral Video: ‘लगता है एक्स GF…’ बिस्तर पर धमाचौकड़ी करता रहा किंग कोबरा और बेसुध पड़ा दिखा शख्स! अंजाम देख मुंह को आएगा कलेजा

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक कोबरा शख्स के सामने होते हुए बाल बांका नहीं करता है। इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर चटकारे भी ले रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है वीडियो में।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Uttarakhand Viral Video

Uttarakhand Viral Video: कोबरा जिसका नाम सुनते ही जहन में एक अजीब सी कसक होती है और मन में खौफ लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि अगर किंग कोबरा खुद आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे। कोबरा अगर आपके बिस्तर पर आपके साथ मौजूद हो तो नजारा क्या होगा लेकिन उत्तराखंड का एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जहां किंग कोबरा ने बिस्तर पर सोए हुए शख्स के साथ कुछ ऐसा किया कि आप देखकर शॉक्ड रह जाएंगे। Uttarakhand Viral Video का अंत आपके कलेजे को मुंह तक लाने के लिए काफी है। यूजर्स इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उत्तराखंड वायरल वीडियो बिस्तर पर लेटे शख्स को नहीं हुआ कोबरा का आभास

Uttarakhand Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे किंग कोबरा बिस्तर पर लेटे हुए शख्स के ऊपर से चढ़कर बवाल मचा रहा है लेकिन बेसुध शख्स को इस बात की भनक भी नहीं है कि विषैला सांप उसे कभी भी गिरफ्त में ले सकता है। उत्तराखंड वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सांप बिस्तर पर इधर से उधर जा रहा है और वह वहां मौजूद शख्स को कुछ भी नहीं कह रहा है। उत्तराखंड वायरल वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि कैसे शख्स के ऊपर कोबरा चढ़ा हुआ नजर आया और यह देखकर आपका कलेजा बाहर हो जाए।

Uttarakhand Viral Video को लेकर देखें लोगों के रिएक्शन

Viral Video के अंत में कोबरा शख्स को बिना नुकसान पहुंचाए वहां से चला जाता है। हालांकि उत्तराखंड वायरल वीडियो में जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा था वह आपको हैरान कर देगा। एक यूजर ने कहा यह शायद उसकी एक्स होगी तो एक ने कहा लगता है भाई को सांप सूंघ गया। एक यूजर ने कहा कैमरामैन हमेशा दिखाई नहीं देते हैं तो एक ने कहा या कोई पालतू सांप होगा। insidehistory इंस्टाग्राम से शेयर वीडियो फिलहाल खूब वायरल हो रहा है जिसे दो दिन पहले शेयर किया गया और इस पर 59000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

Exit mobile version