Varanasi Viral Video: वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिन से आरती के समय एक सफेद उल्लू दिख रहा है। इसकी जानकारी मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है। जिसके बाद सफेद उल्लू को लेकर चर्चा होने लगी। लोग इसके शुभ और अशुभ संकेत जानने के लिए पुरानी धार्मिक मान्यताओं को सर्च करने लगे हैं।
Varanasi Viral Video की क्यों हो रही चर्चा?
मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने काशी विश्वननाथ मंदिर पर दिख रहे सफेद उल्लू से जुड़ी वीडियो और जानकारी कैप्शन में देते हुए लिखा है, ” दिनांक 17 अगस्त को शयन आरती, दिनांक 18 अगस्त को सायंकालीन श्रृंगार आरती के बाद आज श्वेत उलूक महराज ने सप्तऋषि आरती में प्रतिभाग कर शिखर कोड़र में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। आप सब के लिए भी मंदिर के आधिकारिक कैमरापर्सन द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो/वीडियो उपलब्ध हैं:–”
Watch Video
जैसे ही मंदिर और सफेद उल्लू से जुड़े फोटो और वीडियो वायरल हुए वैसे ही ज्योतिषि इसका अर्थ बताने लगे। इसके साथ ही यूजर्स भी सफेद उल्लू दिखने के लाभ को गूगल पर तलाशने लगे हैं।
Shri Kashi Vishwanath में दिख रहे सफेद उल्लू के कई अर्थ
आपको बता दें, सफेद उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन कहा जाता है। ऐसे में कुछ लोग Kashi Vishwanath Temple में उल्लू का दिखना बेहद शुभ मान रहे हैं और कह रहे हैं, इससे पैसों का आवगमन होता है। आज हम आपको सफेद उल्लू दिखने के धार्मिक और पौराणिक महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।
1-सौभाग्य की तरफ इशारा
काशी विश्वनाथ मंदिर पर सफेद उल्लू त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि के दिन 20 अगस्त को भी दिखा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, ये सौभाग्य की तरफ इशारा कर रहा है।
2-आर्थिक लाभ का संकेत
सफेद उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि, सफेद उल्लू का दिखना आर्थिक लाभ का संकेत देता है।
3- सुख-समृद्धि
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो सफेद उल्लू दिखने का धार्मिक महत्व सुख-समृद्धि की तरफ इशारा करता है। इसका दिखना नए जीवन की शुरुआत है।
4-प्रकृति का बड़ा संकेत
उल्लू शांत और अकेला रहना वाला पक्षी है। ये इंसानी बस्तियों से वैसे तो दूर रहना पसंद करता है। लेकिन जिस तरह से भक्तों से घिरे काशी विश्वनाथ मंदिर में उल्लू के दर्शन लगातार तीन दिन से हो रहे हैं, उसे कुछ लोग प्रकृति का बड़ा संकेत मान रहे हैं।
5- सकारात्मक ऊर्जा
सफेद उल्लू के दिखने का मतलब सकारात्मक ऊर्जा को देने वाला माना जाता है।
6-दरिद्रता दूर
सफेद उल्लू को देखना इतना शुभ माना जाता है कि, अगर दिवाली के दिन इसे देख लिया जाए को जीवन से दरिद्रता दूर हो जाती है।
7-नेगेटिव एनर्जी दूर
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, अगर सफेद उल्लू रात में दिखता है तो ये नेगेटिव एनर्जी को दूर रखता है।