Video: बिजी सड़क पर कपल का अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कपल जिस तरह से गंदी हरकत कर रहा है। उसे देखने के बाद लोगों को गुस्से का साथ अफसोस हो रहा है। ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर काफी देखा जा रहा है। इनकी हरकत से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसी वजह से यूजर्स गुस्से में लाल-पीले हो गए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ये सलाह के नही जूतों के लायक हैं।
सड़क पर कपल ने की अश्लील हरकत
ये Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे News24 ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बिना हेलमेट के बाइक पर कपल का जानलेवा रोमांस । वायरल वीडियो पुणे का बताया जा रहा कपल को क्या सलाह देंगे आप?” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का बाइक चला रहा है। उसके सामने की तरफ एक लड़की बैठी है जो कि, सरेआम गंदी हरकत कर रही है। सरेआम अश्लीलता फैलाते इस कपल को जब लोगों ने देखा तो उन्होंने इस वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया। अब यही वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Video देख यूजर्स कर रहे ट्रोल
कपल की तरफ से की जा रही इन गदी हरकतों को देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है और वो सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर लिखता है, ‘सलाह नहीं इनको 3-4 भाषाओं में गाली नामक वाक्य की जरूरत है।’ दूसरा लिखता है, ‘आगे का रोमांस यम के घर होगा।’ तीसरा लिखता है, ‘पहले चालान काटे बाइक जप्त हो और भगवान सब बुद्धी दे और थोड़ी सजा भी दे पुलिस.. ।’ वहीं, एक और यूजर लिखता है, ‘ये सलाह के नही जूतों के लायक हैं। ‘
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।