Home Viral खबर Viral News: ‘कंपनी ने मेरे साथ…’ टॉर्चर होकर महिला ने टॉयलेट पेपर...

Viral News: ‘कंपनी ने मेरे साथ…’ टॉर्चर होकर महिला ने टॉयलेट पेपर पर लिखीं ये बात! निकाली भड़ास तो लोग बोले ‘नेक्स्ट लेवल’

Viral News: नौकरी छोड़ते समय एक महिला ने टॉयलेट पेपर पर कुछ ऐसा लिखा जो जानने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे। लोग इसे देखने के बाद नेक्स्ट लेवल बता रहे हैं।

Viral News
Photo Credit- Google Viral News

Viral News: नौकरी अगर पसंद की मिल जाए तो उसे करने में अपना ही एक मजा है लेकिन कभी कदार नौकरी करना गले की फांस बन जाती है। फिर छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। जब इस्तीफा देना पड़ता है तब अक्सर मन में कई चीजे आती है। हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप जहां काम कर रहे थे वहां का माहौल कैसा था। इस सब के बीच टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखने की बात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गया लेकिन यूजर्स इस Viral News को देखने के बाद नेक्स्ट लेवल बता रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

महिला ने जॉब छोड़ते समय टॉयलेट पेपर को बनाया हथकंडा

वायरल न्यूज़ सिंगापुर का बताया जा रहा है जहा कंपनी चलाने वाली एंजेला योह ने लिंक्डइन पर इस बारे में लोगों को जानकारी दी। यहां वह यह बताती है कि इस स्थिति ने उसे सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह अपने एंप्लॉय के साथ सही कर रही है। क्या वह उन्हें आंकने में गलती कर रही है। दरअसल एक एंप्लॉय जॉब छोड़ते समय टॉयलेट पेपर पर रेजिग्नेशन लिखते हुए कहा कि “मैंने अपना इस्तीफा इस कागज पर इसलिए लिखा क्योंकि मेरे साथ इसी तरह का व्यवहार किया गया मैं छोड़ रही हूं।”

Viral News में जानें इस्तीफे ने कैसे बिजनेस वूमेन को सोचने पर किया मजबूर

सिंगापुर वायरल न्यूज़ फिलहाल चर्चा में है और लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है नेक्स्ट लेवल तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की जरूरत है क्योंकि कंपनी काफी परेशान करती है। बाकी यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं एंप्लॉई के इस इस्तीफा को देखने के बाद बिजनेस वूमेन ने बताया कि कैसे इस स्थिति ने उसे हिला दिया। उसे यहां रहते हुए टॉयलेट पेपर की तरह देखा गया जिसका इस्तेमाल जब जरूरत होती है तभी किया जाता है और फिर बिना सोचे समझे फेंक दिया जाता है। इस्तीफा देने का यह तरीका सुर्खियों में है।

Exit mobile version