Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरViral News: मानवता शर्मसार! फ्रांस का डॉक्टर निकला दरिंदा, 299 मरीजों के...

Viral News: मानवता शर्मसार! फ्रांस का डॉक्टर निकला दरिंदा, 299 मरीजों के साथ हैवानियत के बाद भी क्यों सजा मिली इतनी कम

Date:

Related stories

Viral News: कहते हैं अगर आप कोई गलत काम करते हैं तो वह किसी से छुप नहीं सकता और कभी ना कभी आपकी झूठ और घिनौनी कृत्य का पर्दाफाश होता है। यही वजह है कि करीब 11 साल के बाद France के पूर्व सर्जन जोएल ले स्कॉरनेक को लेकर जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक दो नहीं बल्कि इस सर्जन पर कुल 299 रोगियों के साथ रेप करने का आरोप है। यह खबर जिसने भी सुना वह शॉक्ड रह गया लेकिन डॉक्टर के नाम पर हैवानियत चर्चा में आ गया है। डॉक्टरी के आड़ में लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहा था। आइए जानते हैं आखिर क्या है सर्जन को लेकर वायरल न्यूज।

Viral News में खुद France Doctor ने किया आरोप स्वीकार लेकिन मिली इतनी कम सजा

इस आरोप को स्वीकारते हुए वायरल न्यूज में डॉक्टर ने कहा है कि “मैंने घिनौने काम किए हैं।” फिलहाल वायरल न्यूज में यह कहा जा रहा है कि डॉक्टर को 20 साल तक की सजा हो सकती है। दरअसल फ्रांसीसी कानून में एक से ज्यादा मामले के आरोपी होने के बाद भी सजा को जोड़ा नहीं जाता है। ऐसे में आखिर पूर्व डॉक्टर के साथ क्या होगा। क्या उसके घिनौने कृत्य को माफ कर दिया जाएगा दरअसल 2020 में अपनी दो भतीजियों और चार बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की वजह से अभी वह जेल में बंद है। इस सबसे बीच पूर्व सर्जन को लेकर जो खुलासा हुआ उससे दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।

Viral News में 299 मरीजों के साथ हैवानियत की हद France Doctor ने की पार

रिपोर्ट के मुताबिक वायरल न्यूज में कहा जा रहा है कि 1999 से लेकर 2014 के बीच लगभग एक दर्जन अस्पतालों में पूर्व डॉक्टर ने काम किया। इस दौरान 299 मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया है। इतना ही नहीं 256 मरीजों की उम्र सिर्फ 15 साल या उससे कम थी तो वहीं एक की उम्र तो 1 साल बताई जा रही है। मरीजों में लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल थे। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाला यह डॉक्टर निश्चित तौर पर जान बचाने की आड़ में घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था। कहां जा रहा है कि वह ऑपरेशन के दौरान या बेहोशी की हालत में ये पाप कर रहा था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories