Monday, January 20, 2025
HomeViral खबरViral News: ओ दादा! OYO के बाद Auto में कोजी होने वाले...

Viral News: ओ दादा! OYO के बाद Auto में कोजी होने वाले कपल्स पर गिरी गाज, ड्राइवर ने कहा कुछ ऐसा जिस पर लोग बोले- ‘इसने प्यार में धोखा…’

Date:

Related stories

Viral News: अनमैरिड कपल का रोमांस और ओयो हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा है। OYO को कई मायनों में गलत भी देखा जाता है और इसके बारे में समाज में अलग नजरिये से बात की जाती है। वहीं इस इस सबके बीच बीते दिन ओयो ने अपनी पॉलिसी में कुछ सुधार किए हैं लेकिन अब एक ऑटो रिक्शा ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वायरल न्यूज में रोमांस को लेकर ऑटो ड्राइवर ने कुछ ऐसा कहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान आ जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ऑटो रिक्शा वाले ने बैठने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है और नई पहल की शुरुआत की है जिसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Viral News में Oyo को लेकर क्या लिखा है Auto में

ट्रक, टैक्सी और रिक्शा जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर अक्सर कई क्रिएटिव मैसेज देखने को मिलते हैं। इस सबके बीच ऑटो रिक्शा पर ओयो को लेकर कुछ ऐसा लिखा हुआ मिला जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें चौंधिया गई। वायरल न्यूज में यह संदेश निश्चित तौर पर अनमैरिड कपल्स के लिए है जो ऑटो में बैठकर रोमांस फरमाते हैं। ड्राइवर ने सख्त संदेश जारी करते हुए ऐसे लोगों को चेतावनी दी है। Viral News यानी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वकायदा लेमिनेशन के साथ एक नोट लिखा गया है जिस पर लिखा है, “चेतावनी रोमांस नहीं क्योंकि यह कैब है आपका कोई प्राइवेट जगह या OYO नहीं है इसलिए कृपया दूरी बनाकर रखें और शांत रहे सम्मान दे सम्मान लें धन्यवाद।”

Viral News में OYO के बाद Auto में लिखे मैसेज पर लोग ले रहे मजे

ऑटो में इस चेतावनी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज ने हलचल मचा दी है। लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। Viral News पर एक ने लिखा, “इसने जरूर प्यार में धोखा खाया होगा।” एक ने लिखा ओ दादा तो एक नहीं कहा मजे हो गए मैं तो सिंगल हूं। एक ने लिखा, “ड्राइवर को रिस्पेक्ट।” एक ने लिखा परफेक्ट तो एक ने कहा, “नो हंकी पैंकी इन द बैक सीट।” तो एक यूजर ने कहा, “OYO के बाद इन लोगों ने भी निब्बा निब्बी को औकात दिखा दी।”

Viral News से परे जानिए OYO ने क्या कहा

गौरतलब है कि ऑटो ड्राइवर का यह सख्त संदेश उसे समय चर्चा में है जब बीते कुछ दिन पहले ही ओयो ने दिशा निर्देश जारी किया गया था। मेरठ में अब अविवाहित कपल को चेक इन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां बीते कुछ साल से धड़ल्ले से अनमैरिड कपल को बिना परेशानी एंट्री मिल जाती थी तो अब ऐसे में ओयो जाने के लिए शादीशुदा होना जरूरी है। इस सब के बीच Viral News में ऑटो ड्राइवर भी अब चर्चा में आ गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories