Home Viral खबर Viral News: ऑपरेशन के बीच में पाकिस्तानी डॉक्टर साहब का बना मूड,...

Viral News: ऑपरेशन के बीच में पाकिस्तानी डॉक्टर साहब का बना मूड, मरीज को छोड़ नर्स संग तभी बनाए यौन संबंध

Viral News: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी डॉक्टर की काली करतूत वायरल हो रही है। ऑपरेशन के दौरान उसने मरीज को छोड़ कर नर्स के साथ यौन संबंध बनाएं हैं। इस खबर ने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

Viral Nerws
Viral News

Viral News: पाकिस्तान और यहां की आवाम जो ना करे वो कम है। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी डॉक्टर की काली करतूत वायरल हो रही है। सुहैल अंजुम नाम के डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में मरीज की सर्जरी को छोड़कर नर्स के साथ यौन संबंध बनाए हैं। जब ये खबर लोगों के सामने आयी तो वो दंग रह गए। इस घटना का खुलासा ब्रिटेन के एक मेडिकल ट्रिब्यूनल ने किया है। सुहैल अंजुम ने 2023 में मरीज़ को छोड़कर एक नर्स के साथ यौन संबंध बनाने की बात खुद कबूली थी।

पाकिस्तानी डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत

डेली मेल की रिपोर्ट में इससे जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है, कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट अंजुम को 16 सितंबर, 2023 को ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड जनरल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक नर्स के साथ “आपत्तिजनक स्थिति” में पकड़ा गया था। पाकिस्तानी डॉक्टर ने हरकत उस वक्त की जब एक मरीज का पित्ताशय निकालने के लिए कीहोल सर्जरी ऑपरेशन थिएटर में चल रहा था। इस बीच डॉक्टर साहब की इस हरकत की एक नर्स ने अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद बेशर्म डॉक्टर को इस बात को कबूल करना पड़ा।

Viral News में जानें कौन हैं डॉ. सुहैल अंजुम?

सुहैल अंजुम के परिजनों और पत्नी को उनके इस कांड से बड़ा झटका लगा है।डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अंजुम ने ट्रिब्यूनल को ऐसा करने की वजह बताई है। उनका कहना है कि, ये तब हुआ जब वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे थे। सुहैल अंजुम पाकिस्तान के रहने वाले हैं। उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज से पढ़ाई की है। इसके बाद 2004 में अपना करियर शुरु किया था। सुहैल अंजुम की उम्र 44 साल है और वो 2011 से ब्रिस्टल, मिल्टन कीन्स और डार्टफोर्ड में कई पदों पर काम कर चुके है। लेकिन अब ये डॉक्टर अपनी इस शर्म नाक हरकत के कारण वारयल न्यूज में चर्चाओं में बने हुए हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version