Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा ताकत और चालाकी दिखाना भारी पड़ जाता है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसमें एक Pitbull Dog और जंगली सुअर यानी की Wild Boar की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है। जिस तरह से गुस्से में ये खूंखार शिकारी कुत्ते पर हमला करता है, उसे देख यूजर्स दंग हैं। इस वायरल वीडियो में वह इस कुत्ते को हवा में उठा-उठाकर पटक रहा है।
Pitbull कुत्ते पर जंगली सूअर ने किया हमला
जंगली सुअर और पिटबुल कुत्ते के बीच होती , इस लड़ाई के Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जंगली सुअर को देखकर कुत्ते को गुस्सा आ जाता है। वह उसकी तरफ जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही इस सुअर को गुस्सा आ जाता है और वह उसे हवा में उठा-उठाकर बुरी तरह से मारता है। इस दौरान कुत्ता खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस खूंखार शिकारी के आगे बेबस हो चुका है। आपको बता दें, पिटबुल कुत्ता एक बेहद खतरनाक ब्रीड है। लेकिन वह इस सुअर के सामने नही टिक सका। ये घटना कब और कहां की है, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Viral Video देख यूजर बोले खतरनाक
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 21 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, की सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “जंगली सुअर से कभी पंगा नहीं लेना चाहिए”। दूसरा लिखता है, “ये क्रूर नहीं है बल्कि प्रकृति का नियम है”। तीसरा लिखता है , “ये तो बहुत डेंजर है”। ये वीडियो यूजर्स को चौंका रहा है।