Home Viral खबर Viral Video: ‘सुबह 5 मिनट रात को 10 मिनट…’ सजन घर जाने...

Viral Video: ‘सुबह 5 मिनट रात को 10 मिनट…’ सजन घर जाने के लिए बेकरार लड़कियों को चेतावनी देती दिखी महिला, लोगों ने लिए मजे ‘प्री मैरेज ट्यूटोरियल’

Viral Video: शादी को लेकर बेकरार लड़कियों को सावधान करते हुए महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बताती दिखी। सजन को लेकर जो कहा वह काफी मजेदार है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: शादी का दिन लड़कियों की जिंदगी में काफी खास मायने रखता है क्योंकि वह इसके लिए काफी सपने देखती है। हालांकि शादी को लेकर वायरल वीडियो में महिला चेतावनी देती हुई दिखती है जो वाकई मजेदार है। सोशल मीडिया पर Viral Video देखना लोग काफी एंजॉय करते हैं और फनी वीडियो अगर मिल जाए तो इसे लोग शेयर भी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल चर्चा में है जहां शादी के बाद सजन घर जाने के लिए बेकरार लड़कियों को कुछ ऐसा कहते हुए दिखती है जिसे देखकर यूजर्स प्री मैरिज ट्यूटोरियल बताते नजर आए। हालांकि वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए शेयर किया।

शादी से पहले ही सुन ले Viral Video में महिला की चेतावनी

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें महिला रहती है, “ये जितनी भी लड़कियों की शादी नवंबर दिसंबर में है ना और जो मरे जा रही है ना सजन घर जाने के लिए मैं आपको बता दूं सजन घर पर रहते ही नहीं हैं। सजन काम पर रहते हैं सजन मिलेंगे आपको सुबह 5 मिनट और रात को 10 मिनट क्योंकि काम से आने के बाद सजन थक भी जाते हैं तो वह सो जाते हैं तो मरो मत सजन घर जाने के लिए, सजन के घर पर सिर्फ सजन की मम्मी मिलेंगी समझी, आगे मैं कुछ भी नहीं बोल रही।”

Funny Viral Video को लेकर लोग ले रहे चुटकी

वहीं वायरल वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और riya_baharani इंस्टाग्राम से 30 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को 32.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने कहा सही बात है दी तो एक ने कहा लवली ऑब्जरवेशन यह प्री मैरेज ट्यूटोरियल हो सकता है। एक ने कहा और साजन के घर का सारा काम। एक यूजर ने कहा टाइट दी तो दूसरे ने कहा मैं नहीं मर रही। एक यूजर ने कहा ठीक बात तो दूसरे ने कहा सजन करें तो करे क्या सजना बोले तो बोले क्या।

इस फनी वायरल वीडियो को अंत तक देखकर निश्चित तौर पर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version