Home Viral खबर Viral Video: कोबरा सांप की एक फुफकार से चित हुआ 100 गुना...

Viral Video: कोबरा सांप की एक फुफकार से चित हुआ 100 गुना बड़ा कोमोडो ड्रैगन, देखें शिकारियों की हैरतअंगेज फाइट

Viral Video: सोशल मीडिया पर कोबरा सांप और कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि, सांप के खौफ से बड़ी छिपकली को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है।

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: Nature is Amazing x

Viral Video: कोबरा सांप और कोमोडो ड्रैगन दो ऐसे खतरनाक शिकारी हैं जो अपने शिकार को बिल्कुल भी नहीं छोड़ते हैं। इनके सामने जब भी कोई शिकार आता है तो उस पर टूट पड़ते हैं। लेकिन क्या आपने इन दोनों को आपस में ही लड़ते देखा है? अगर नहीं तो इस खौफनाक वायरल वीडियो में देख लीजिए सोशल मीडिया पर बड़ी छिपकली और कोबरा सांप की लड़ाई का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। सांप की एक फुफकार से बड़ी छिपकली को मैदान छोड़कर जाना पड़ता है। Social Media पर इस घटना का वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कोबरा से डरा कोमोडो ड्रैगन

इस Viral Video को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बड़ी छिपकली और कोबरा सांप बीच सड़क पर एक-दूसरे की तरफ दुश्मनों की तरह देख रहे हैं। कोमोडो ड्रैगन का साइज सांप से काफी बड़ा है। वो जैसे ही अपनी बड़ी जीभ को लपलपाते हुए सांप की तरफ बढ़ता है वैसे ही कोबरा उसकी तरह गुस्से से फुफकार देता है। इसके बाद बड़ी छिपकली खौफ में आ जाती है। उसे ना चाहते हुए भी मैदान को छोड़कर जाना पड़ जाता है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि, सांप उसे इस तरह से डराएगा।

Viral Video देख यूजर्स हुए दंग

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 18 अगस्त यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 9 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मुझे नहीं पता कि लड़ाई किसने जीती, लेकिन एक बात पक्की है.. कार वाला लड़का निश्चित रूप से देर से आया था – और वह निश्चित रूप से चीजों को गति देने के लिए बाहर नहीं निकला था।’ दूसरा लिखता है, ‘ये दोनों ही समझदार है तभी अपने-अपने रास्ते निकल पड़े’। तीसरा लिखता है, ‘ये दोनों एक-दूसरे को खा सकते हैं।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version