Home Viral खबर Viral Video: बैल की पूछ पकड़ दरिंदगी कर रहा था लड़का, तभी...

Viral Video: बैल की पूछ पकड़ दरिंदगी कर रहा था लड़का, तभी मुंह पर पड़ी ऐसी लात पल में याद आ गई सारी औकात, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर बैल से पंगा लेते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वो जैसे ही उसकी पूछ पकड़कर हमला करने की कोशिश करता है वैसे ही उसके मुंह पर लात पड़ जाती है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature Chapter x

Viral Video: इंसान की क्रूरता की ना तो कोई सीमा है और ना ही कोई खत्म होने की हद है। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी घटनाओं के वीडियो सामने आ जाते हैं। जिसकी वजह से इंसानियत शर्मसार हो जाती है। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक लड़का पेड़ से बंधे सांड की पूछ खीच रहा है , वो उस पर हमला करना चाहता है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से उसे दिन में तारे नजर आ जाते हैं।

बैल ने लड़के के मुंह पर मारी लात

ये वायरल वीडियो Nature Chapter नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो किसी खेत या फिर फार्म का दिख रहा है।

Watch Video

इसमें एक पेड़ से सांड को बांधा गया है। वहीं, आस-पास कुछ लोग नजर आ रहे हैं। तभी एक युवक बैल की पूछ को बेरहमी से खींचते हुए उस पर हमला करना चाहता है। बैल की पूछ के साथ जैसे ही वो बर्बता करता है वैसे ही उसके मुंह पर घुमाकर एक लात पड़ जाती है। जिसकी वजह वो जमीन पर चारों खाने चित हो जाता है। इन लोगों को देखकर लग रहा है कि, शायद वो उस पर हमला करना चाहते हैं। लेकिन बैल ने इन हमलावरों को उनकी औकात दिखा दी है।

Viral Video देख यूजर्स को आया मजा

बैल के साथ क्रूरता का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 17 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 1600 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर हंसते हुए इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version