Home Viral खबर Viral Video: इंडिगो फ्लाइट रद्द पर कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाई ऐसी रील,...

Viral Video: इंडिगो फ्लाइट रद्द पर कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाई ऐसी रील, देख यूजर्स बोले- ‘भाई माफ कर दो बेचारे से गलती हो गई’

Viral Video: इंडिगो फ्लाइट के कैंसिल होने से यात्री काफी परेशान हैं। इसी दर्द को एक कंटेन्ट क्रिएटर ने रील में दिखाया है। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं। ये एक फनी वीडियो है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: soulsalad_theband इंस्टाग्राम

Viral Video: जब से फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी की डीजीसीए के नए नियम लागू हुए हैं। तब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की धड़ाधड़ करके 1000 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को भयंकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी खुद की शादी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें साफ देखा जा सकता है कि, इंडिगो से उड़ान भरने वाले यात्रियों की परेशानियां किस हद तक बढ़ गई है। इसी विवाद और यात्री के दुख पर एक कंटेन्ट क्रिएटर ने मजेदार रील बनाई है। इस इंस्टाग्राम रील को देखने के बाद यूजर्स इतने ज्यादा भावुक हो गए हैं कि, उन्हें कमेंट करते हुए लिखना पड़ रहा है कि, ‘भाई माफ कर दो बेचारे से गलती हो गई’।

इंडिगो फ्लाइट से दुखी यात्रियों पर बनी इंस्टाग्राम रील

आपको बता दें, soulsalad_theband नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील को पोस्ट किया जिसमें इंडिगो फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों की जिंदगी को दिखाया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग तोता उड़ ..मैना उड़ गेम खेल रहे हैं। लेकिन तभी एक युवक इंडिगो उड़ कहते ही अपनी उंगली उठा लेता है। तभी वहां दूसरा युवक उठता है और यात्री की इस स्थिति को समझते हुए उसे गले लगा लेता है। इस वीडियो के कैप्शन में इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों की जिंदगी का कैप्शन लिखा है। ये एक फनी वीडियो है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इंडिगो फ्लाइट से जुड़े इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस पर 43000 से ज्यादा लाइक्स आ चुक् है। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भाई माफ कर दो बेचारे से गलती हो गई’ । दूसरा लिखता है, ‘कंटेन्ट मिल रहा है’। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं।

Exit mobile version