Home Viral खबर Viral Video: महापाप! बाइक पर अजगर सांप को बांधकर आदमी ने घसीटा,...

Viral Video: महापाप! बाइक पर अजगर सांप को बांधकर आदमी ने घसीटा, हरकत देख इंसान होने पर आ जाएगी शर्म

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक जालिम आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अजगर सांप को बाइक पर बांधकर घसीट रहा है। इसे दएखने के बाद यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: ndtv इंस्टाग्राम

Viral Video: इंसान की क्रूरता अकसर सोशल मीडिया के जरिए सामने आती रहती है। इसे देखने के बाद लोग गुस्सा भी जताते हैं और अफसोस भी करते हैं। लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एक आदमी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बेजुबान अजगर सांप को अपनी बाइक से घसीट रहा है। बिजी सड़क पर आदमी की ये हरकत काफी शर्मसार कर देने वाली है।

अजगर सांप के साथ आदमी ने की क्रूरता

ये Python Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

Watch Video

लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी ने अजगर सांप को बांधा हुआ है और उसे वो बेरहमी से बाइक में बांधकर घसीट रहा है। सड़क पर वो जिस तरह से सांप के साथ व्यवहार कर रहा है वो काफी क्रूरता भरा है. हैरानी की बात ये है उसे कोई रोक भी नहीं रहा है। सांप इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वो बंधने के बाद बेबस हो चुका है। जब इंसानियत सड़क पर शर्मसार हो रही थी तो किसी ने इस वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया जो कि, अब आग की तरह फैल रहा है।

Viral Video देख यूजर्स के तन-बदन में लगी आग

इस वायरल वीडियो को ndtv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर लिखता है, ‘और हम अपने आपको इंसान कहते हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘इतनी नफरत और इतना काला दिल ये लोग कहां से लाते हैं, दिमाग जल जाता है ऐसे लोगों को देखकर के’। तीसरा लिखता है, ‘अब कुत्ते और बिल्ले के लवर कहां हैं? उन्हें इसके अलावा कुछ नहीं दिखता है।’ इस वीडियो को देख लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version